
SSC परीक्षा में अच्छे नंबर स्कोर करने के लिए इन यूट्यूब चैनलों से करें तैयारी
क्या है खबर?
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) परीक्षा देश की सबसे अच्छी और कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक है।
SSC में 11 परीक्षाएं हैं, जिसमें SSC CGL और SSC CHSL सबसे लोकप्रिय है।
SSC परीक्षा कठिन होती है और इन परीक्षाओं को पास करने के लिए सही तैयारी की आवश्यकता होती है।
हमने अपने आज के इस लेख में कुछ लोकप्रिय यूट्यूब चैनल बताएं हैं, जिनसे आप SSC की अच्छी तैयारी कर सकते है।
#1
Study IQ Education और Unacademy से करें तैयारी
Study IQ Education विभिन्न सरकारी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनलों में से एक है।
इसके लगभग 52 लाख 55 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर्स है।
ये विभिन्न विषयों, करंट अफेयर्स, अखबार विश्लेषण आदि के लिए सैकड़ों उपयोगी वीडियो प्रदान करता है।
Unacademy के लगभग 31 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ एक अन्य लोकप्रिय यूट्यूब चैनल है।
यह SSC परीक्षा सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हजारों वीडियो और ट्यूटोरियल प्रदान करता है।
#2
TestBook और Online Guruji से करें तैयारी
TestBook लगभग 8 लाख 28 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ एक और अन्य लोकप्रिय और बहुत उपयोगी यूट्यूब चैनल है।
SSC परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए चैनल विभिन्न विषयों, MCQ, क्विज़, क्रैश कोर्स आदि के कई वीडियो और ट्यूटोरियल प्रदान करता है।
लोकप्रिय यूट्यूब चैनलों में अगला चैनल Guruji YouTube Channel है, जिसके लगभग 4 लाख 75 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
यह भी विभिन्न विषयों, शॉर्टकट, टिप्स और अन्य उपयोगी सामग्री के लिए वीडियो प्रदान करता है।
#3
Vidya Guru और Adda 247 भी हैं एक अच्छा विकल्प
Vidya Guru लगभग 3 लाख 24 हज़ार सब्सक्राइबर्स के साथ एक और अच्छा यूट्यूब चैनल है।
ये SSC परीक्षाओं, बैंक परीक्षाओं आदि के लिए उम्मीदवारों की तैयारी में मदद करने के लिए वीडियो और ट्यूटोरियल प्रदान करता है।
ये अन्य सामग्रियों के अलावा कॉन्सेप्ट, शॉर्टकट, टिप्स और ट्रिक्स भी बताता है।
Adda 247: SSC & Railways के लगभग 2 लाख 41 हज़ार से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं।
ये SSC और रेलवे की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए काफी उपयोगी है।