Page Loader
CBSE 12वीं रिजल्ट से नहीं हैं खुश तो कराएं मार्क्स वेरिफिकेशन, जानें कैसे करें आवेदन

CBSE 12वीं रिजल्ट से नहीं हैं खुश तो कराएं मार्क्स वेरिफिकेशन, जानें कैसे करें आवेदन

May 03, 2019
04:45 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट 02 मई, 2019 को जारी कर दिया है। रिजल्ट आने के बाद कई छात्र अपने नंबरों से काफी खुश होते हैं। तो वहीं कई छात्र ऐसे भी होते हैं, जो अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं होते हैं। अगर आप अपने नंबर से खुश नहीं हैं, तो परेशान न हों। आप अपने नंबरों का वेरिफिकेशन करा सकते हैं। आइए जानें कब से और कैसे करें मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए आवेदन।

तिथियां

कल से शुरू होगी प्रक्रिया

CBSE ने 12वीं रिजल्ट के साथ-साथ ही नंबरों के वेरिफिकेशन, कॉपी के पुनर्मूल्यांकन (Revaluation) और फोटोकॉपी लेने के लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 से 08 मई, 2019 तक चलेगी और उसके लिए छात्रों को 500 रुपये प्रति विषय फीस देनी होगी। साथ ही उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए 20 से 21 मई, 2019 तक प्रक्रिया चलेगी और उसके लिए छात्रों को 700 रुपये प्रति उत्तरपुस्तिका फीस देनी होगी।

जानकारी

पुनर्मूल्याकंन के लिए 24 मई से करें आवेदन

इसके साथ ही अगर छात्र पुनर्मूल्याकंन कराना चाहते हैं, तो छात्रों को पुनर्मूल्याकंन के लिए 24 मई, 2019 से 25 मई, 2019 तक आवेदन करना होगा। इसके साथ ही छात्रों को 100 रुपये प्रति प्रश्न फीस भी देनी होगी।

फोटोकॉपी

केवल ये छात्र ही कर सकते हैं उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन

इसके साथ ही बता दें कि बोर्ड के अनुसार केवल वे छात्र ही उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया हो। इतना ही नहीं बोर्ड ने ये भी कहा है कि नंबरों के वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को रिजल्ट देखने के बाद अगर लगता है कि उनके नंबरों में कुछ बदलाव है, तो वह क्षेत्रीय CBSE कार्यालय में स्पीड पोस्ट के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

बयान

बोर्ड ने कहा ये

CBSE ने छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर अपलोड की गई नंबर देने की नीति देखने को भी कहा है, जो प्रत्येक प्रश्न पत्र के अनुसार दी गई है। साथ ही CBSE ने कहा है कि पुर्नमूल्यांकन कार्यक्रम पूरा होने के बाद कोई भी छात्र उसकी समीक्षा के लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकता है। किसी छात्र के नंबरों में बदलाव होता है, तो छात्रों को उसके लिए अपना अंक पत्र जमा कराना होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

छात्रों को पुनर्मूल्यांकन आदि का आवेदन करने के लिए सबसे पहले CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद इसकेे लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने एक नई विंड़ों खुलकर आएगी। उसमें अपना रोल नंबर डालें और सबमिट करें। अब आपको जिस विषय का पुनर्मूल्यांकन कराना है, उसका चयन करें। आपको बता दें कि उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी, पुनर्मूल्यांकन और नंबर वेरिफिकेशन के लिए लिंक उनके समय के अनुसार एक्टिवेट कर दी जाएगी।