CBSE Board Result 2019: जारी हुआ 12वीं कक्षा का रिजल्ट, यहां से देखें
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट आज यानी 02 मई, 2019 को जारी कर दिया है। अगर आप भी इस साल हुई बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए थे, तो अपना रिजल्ट देख सकते हैं। CBSE ने रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 29 मार्च, 2019 को और 12वीं की परीक्षाएं 03 अप्रैल, 2019 को समाप्त हो गईं थी। आइए जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।
कुल इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल यानी साल 2019 की CBSE बोर्ड परीक्षाओं में कुल लगभग 31 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से लगभग 18 लाख से अधिक लड़के और 12 लाख से अधिक लड़कियां शामिल थीं। वहीं साल 2018 में लगभग 11 लाख 84 हज़ार छात्रों ने 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था और लगभग 11 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।
SMS से ऐसे देखें अपना रिजल्ट
छात्र SMS से भी रिजल्ट देख सकते हैं। MTNL यूजर्स को अपना रोल नंबर और क्लास की डिटेल 52001 पर, BSNL यूजर्स को 57766 पर, आइडिया यूजर्स को 55456068 पर और एयरटेल यूजर्स को 54321202 पर भेजनी होगी। इसके बाद उनके रिजल्ट उनके सामने होंगे।
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आपको अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर 12वीं के रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा। अब उस नई विंडों में मांगे जा रहे विवरण जैसे रोल नंबर डालकर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे देखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।
यहां से देखें रिजल्ट
छात्र अपना CBSE 12वीं रिजल्ट 2019 देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी रिजल्ट देख सकते हैं। CBSE 12वीं रिजल्ट 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें।