Page Loader
CBSE 12th Board Exam 2019: गणित के इस प्रश्न के मिलेंगे पूरे नंबर, जानें

CBSE 12th Board Exam 2019: गणित के इस प्रश्न के मिलेंगे पूरे नंबर, जानें

Apr 25, 2019
02:50 pm

क्या है खबर?

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने वाले मूल्यांकनकर्ताओं को बोर्ड की तरफ से एक सर्कुलर जारी किया गया है। जारी हुए सर्कुलर में कहा गया है कि 12वीं की गणित की परीक्षा में आए कठिन प्रश्नों के लिए छात्रों को पूरे नंबर दिए जाएं। ये खबर उन छात्रों के लिए बहुत अच्छी है, जो अपने नंबरों को लेकर चिंतित थे। आइए जानें कि जारी सर्कुलर में नंबर पुरे देने के लिए क्यों कहा गया।

कारण

प्रश्न के हो सकते हैं दो सही उत्तर

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की अनुसार सर्कुलर में कहा गया है कि गणित के पेपर में 'linear programming' चैप्टर के छह नंबर के प्रश्न को दो अलग-अलग तरीकों से समझकर हल किया जा सकता है, जिससे दो अलग-अलग उत्तर हो सकते हैं। इसलिए छात्रों को इन प्रश्नों के पूरे नंबर मिलने चाहिए। बोर्ड ने मूल्यांकनकर्ताओं को सेट 1 और 2 के प्रश्न 29 और सेट 3 के प्रश्न 27 के लिए अलग मार्किंग स्कीम का पालन करने को कहा है।

बयान

इस मार्किंग स्कीम को लेकर उठे सवाल

अलग मार्किंग स्कीम को लेकर दिल्ली के एक छात्र ने कहा है कि इस स्कीम से गलत आंसर देने वालों को भी पूरे नंबर मिलेंगे, ये सही नहीं है। CBSE की ओर से मूल्यांकनकर्ताओं के लिए जारी किए गए सर्कूलर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर अभी उपलब्ध नहीं है। ये नोटिस मूल्यांकन प्रक्रिया के दो दिन पहले भेजा गया था। एक मूल्यांकनकर्ता का दावा है कि नोटिस में देरी होने के कारण ये लाभ सभी छात्रों तक नहीं पहुंचेगा।

रिजल्ट

कब आएगा रिजल्ट

कई अफवाहों के अनुसार बोर्ड के बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे मई के पहले सप्ताह के बाद घोषित कर दिए जाएंगे। इस बीच CBSE की अध्यक्ष अनीता करवाल के अनुसार CBSE 10वीं और 12वीं रिजल्ट 12 मई, 2019 से 17 मई, 2019 के बीच जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि CBSE बोर्ड रिजल्ट आने में किन्हीं कारकों से देरी भी हो सकती है। अभी तक तिथि को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।