
उत्तर प्रदेश: 10वीं में 94 प्रतिशत अंक लाकर भी फेल हुई छात्रा, जानिए कारण
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) ने 25 अप्रैल को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी किया।
इसी बीच बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बोर्ड ने 10वीं में 94 प्रतिशत अंक लाने वाली छात्रा को ही फेल घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद से छात्रा मानसिक रूप से परेशान हैं। छात्रा के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले की जांच कराने और न्याय दिलाने की मांग की है।
भावना
छात्रा को प्रैक्टिकल में मिले सिर्फ 18 अंक
छात्रा का नाम भावना वर्मा है, जो अमेठी के शिवप्रताप इंटर कॉलेज की छात्रा हैं।
छात्रा को परीक्षा में 402 नंबर मिले हैं, लेकिन प्रैक्टिकल में कम नंबर मिलने की वजह से उसे फेल किया गया।
छात्रा को प्रैक्टिकल में 180 की जगह केवल 18 अंक दिए गए हैं यानि प्रत्येक प्रैक्टिकल विषय में सिर्फ 3-3 अंक ही दिए गए हैं।
अगर छात्रा को 180 अंक मिलते तो कुल अंक 564 होते और छात्रा का पास प्रतिशत 94 फीसदी होता।
अधिकारी
दोबारा बनाया जाएगा छात्रा का परीक्षा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा निदेशक महेंद्र देव का कहना है "टाइपिंग एरर की वजह से ऐसा हुआ होगा। इसको सही करवाया जाएगा और प्रैक्टिकल नंबरों को जोड़कर छात्रा का परीक्षा परिणाम दोबारा बनाया जाएगा।"
छात्रा के स्कूल के प्राचार्य नवल किशोर ने कहा कि ऑफिस की गलती के कारण ऐसा हुआ। छात्रा के सभी विषय में अच्छे नंबर थे, लेकिन प्रैक्टिकल के नंबर अंतिम परिणाम में नहीं जोड़े गए। अब छात्रा को नया परिणाम दिया जाएगा।
स्कूटनी
परिणाम से अंसतुष्ट छात्र स्क्रूटनी के लिए कर सकते हैं आवेदन
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट छात्र अपनी कॉपियों की दोबारा जांच करा सकते हैं।
इसके लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा।
आवेदन करने वाले छात्रों को प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए 500 रूपये का शुल्क देना होगा।
स्क्रूटनी में लिखित परीक्षा और प्रैक्टिकल की कॉपियों की जांच की जाएगी। परीक्षार्थी 19 मई तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पूरक
असफल विद्यार्थी दे सकेंगे कंपार्टमेंट परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में फेल हो चुके छात्रों के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करता है।
बोर्ड जल्द ही कंपार्टमेंट परीक्षा का टाइमटेबल जारी करेगा, जो छात्र 1 या 2 विषयों में अच्छे अंक नहीं ला सके। वे परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
इस बार 10वीं की परीक्षा के लिए 31,16,487 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से लगभग 2.92 लाख परीक्षार्थी फेल हुए हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा मई/जून में होगी।