उत्तर प्रदेश: गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई की गोली मारकर हत्या
क्या है खबर?
गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना उत्तर प्रदेश के प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास हुई है। दोनों को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था, तभी पुलिस की गाड़ियों पर फायरिंग की गई, जिसमें दोनों की मौत हो गई।
बता दें, हाल ही में अतीक के बेटे असद की एक एनकाउंटर में मौत हो गई थी।
मामला
कैसे हुई हत्या?
NDTV के अनुसार, अतीक के वकील विजय मिश्रा ने बताया कि लोगों की भीड़ में से किसी ने अतीक और उसके भाई पर बेहद करीब से गोलियां दागी।
मिश्रा ने कहा कि जब उन्हें गोली मारी गई तो वह उनके साथ ही खड़े थे।
अतीक और उसका भाई पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी उनपर गोलियां चलाई गई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ट्विटर पोस्ट
अखिलेश यादव ने दी प्रतिक्रिया
उप्र में अपराध की पराकाष्ठा हो गयी है और अपराधियों के हौसले बुलंद है। जब पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच सरेआम गोलीबारी करके किसीकी हत्या की जा सकती है तो आम जनता की सुरक्षा का क्या। इससे जनता के बीच भय का वातावरण बन रहा है, ऐसा लगता है कुछ लोग जानबूझकर ऐसा वातावरण बना रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
परिचय
कौन था अतीक अहमद?
गैंगस्टर और पूर्व सांसद अतीक एक मामले में 2019 से अहमदाबाद की सेंट्रल जेल में बंद था, जिसे हाल ही में उत्तर प्रदेश लाया गया था।
अतीक पर करीब 100 से ज्यादा मामले दर्ज थे और उस पर बड़ी गैंग चलाने का आरोप था।
अतीक पर 1984 में प्रयागराज में हत्या के प्रयास में पहला मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके 5 साल बाद उसने 1989 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इलाहाबाद पश्चिम से विधायक का पहला चुनाव जीता।
सजा
उमेश पाल अपहरण मामले में हुई थी आजीवन कारावास की सजा
पिछले महीने ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के अपहरण मामले में कोर्ट ने अतीक को 2 अन्य के साथ दोषी करार दिया था।
उमेश का 28 फरवरी, 2006 को अपहरण हुआ था, जिसका आरोप अतीक और उसके साथियों पर लगा था।
प्रयागराज कोर्ट में पिछले 17 सालों से अपहरण का यह मामला लंबित था।
वहीं उमेश की भी इसी साल फरवरी में हत्या कर दी गई थी।
बेटे की मौत
अतीक का बेटा असद भी एनकाउंटर में हुआ ढेर
2 दिन पहले ही अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने झांसी में मार गिराया था।
ये दोनों उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे और तभी से फरार चल रहे थे।
अतीक के 5 बेटों में से असद तीसरे नंबर का था।
अतीक अपने बेटे के जनाजे में भी शामिल नहीं हो पाया था।