उत्तर प्रदेश: 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPSEB) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है।
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं।
बोर्ड की ओर से सोमवार 24 अप्रैल को ही परिणाम घोषित करने की जानकारी दे दी गई थी।
आज बोर्ड के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम घोषित किया।
बोर्ड की ओर से परीक्षा परिणाम के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है।
टॉपर
कौन बना टॉपर?
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 12वीं की परीक्षाओं में महोबा के शुभ छपरा ने टॉप किया है। उन्होंने 97.80 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
दूसरे स्थान पर सौरभ गंगवाल और तीसरे स्थान पर अनामिका रही।
12वीं में पास प्रतिशत 75.52 फीसदी रहा।
10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.44 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया। दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय और अयोध्या की मिश्कत नूर हैं।
10वीं में पास प्रतिशत 89.78 फीसदी रहा।
छात्र
कितने छात्रों दी परीक्षा?
उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए कुल 58,85,745 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।
इसमें 10वीं के 31,16,487 छात्र और 12वीं के 27,69,258 छात्र शामिल थे।
10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 फरवरी से आयोजित की गई थी।
परीक्षाओं का आयोजन 2 पालियों में सुबह 8 बजे से 11:15 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुआ था।
प्रदेशभर के 258 परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं आयोजित की गई थीं।
ऐसे
ऐसे चेक करें परिणाम
उत्तर प्रदेश बोर्ड का परीक्षा परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
यहां होमपेज पर रिजल्ट की लिंक उपलब्ध कराई गई है, इस पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना रोल नंबर, नाम, पंजीकरण संख्या जैसी जानकारियां दर्ज करें।
इसके बाद स्क्रीन पर परिणाम प्रदर्शित होगा। इसे डाउनलोड करके रख लें।
छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे।
इसके लिए छात्रों को digilocker.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
ऑफलाइन
वेबसाइट क्रैश होने पर ऐसे चेक करें परिणाम
अगर बोर्ड की वेबसाइट क्रैश हो रही है और परीक्षा परिणाम देखने में परेशानी आ रही है तो छात्र SMS के माध्यम से भी परिणाम देख सकते हैं।
SMS के माध्यम से नतीजे जानने के लिए छात्रों को UP10 और UP12 के साथ अपना रोल नंबर टाइप कर 56263 नंबर पर मैसेज भेजना होगा।
इसके बाद बोर्ड की ओर से आपके मोबाइल नंबर पर ही परीक्षा के नतीजे भेज दिए जाएंगे।
रिकॉर्ड
इस बार टूटा 10 साल का रिकॉर्ड
इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा का परिणाम सबसे जल्दी घोषित किया गया है।
इस बार पिछले 10 का रिकॉर्ड टूट गया है। बोर्ड ने केवल 30 दिनों के अंदर 10वीं और 12वीं की 3.19 करोड़ कॉपियां चेक करके परिणाम तैयार कर लिया है।
पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम जून में जारी हुआ था।
इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार प्रत्येक विषय में 20 अंक की परीक्षा की ओएमआर शीट पर कराई गई है।