ब्रिटेन में पढ़ने के लिए भारतीय छात्रों को मिल रही लाखों की स्कॉलरशिप, जल्द करें आवेदन
पढ़ाई के लिए ब्रिटेन भारतीय छात्रों की पहली पसंद में से एक है, लेकिन कई छात्र आर्थिक कारणों की वजह वहां जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अब इन छात्रों को ब्रिटेन में अध्ययन करने के लिए स्कॉलरशिप मुहैया कराई जाएगी। एजुकेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ETS TOEFL) ने राष्ट्रीय भारतीय छात्र और पूर्व छात्र संघ (NISAU) के साथ 'यूके-इंडिया TOEFL स्कॉलरशिप' शुरू करने की योजना बनाई है। ये स्कॉलरशिप प्रोगाम भारत@75 ETS @75 और यूके-इंडिया रिलेशनशिप का हिस्सा है।
स्कॉलरशिप में क्या मिलेगा?
योजना के तहत 25 भारतीय छात्रों को कुल 60 लाख रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी। ऐसे में प्रत्येक चयनित उम्मीदवार को 2.4 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी। इस स्कॉलरशिप में छात्रों को ट्यूशन फीस, हाउसिंग डिपॉजिट, ट्रांसपोर्टेशन और किताबों का खर्च समेत कई सुविधाएं दी जाएंगी। स्कॉलरशिप के लिए उम्मीदवारों का चयन एक चयन पैनल करेगा, इसमें निसाउ, यूके और अन्य विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि शामिल होंगे। नए नियम के अनुसार, TOEFL टेस्ट 3 घंटे की बजाय 2 घंटे का होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
TOEFL टेस्ट में 120 में से न्यूनतम 75 स्कोर हासिल करने वाले उम्मीदवार इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह ब्रिटेन के किसी विश्वविद्यालय में पहली बार अध्ययन करने वाले, ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी का ऑफर लेटर रखने वाले और यूजी या पीजी शुल्क भुगतान पाठ्यक्रम का अध्ययन करने वाले छात्र भी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार के भारतीय नागरिक होने और अच्छी शैक्षणिक पृष्ठभूमि होने की शर्त रखी गई है।
कब तक किया जा सकता है आवेदन?
ब्रिटेन में स्नातक या स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 31 जुलाई, 2023 है। आवेदन करने के लिए छात्रों को अपना TOEFL टेस्ट स्कोरकार्ड जमा करना होगा। इसके साथ ही यूनाइटेड किंगडम (UK) आधारित शिक्षा के साथ सामाजिक प्रभाव विषय पर 500 शब्दों का निबंध लिखकर भेजना होगा।
क्या है TOEFL?
TOEFL एक परीक्षा है, जिसमें उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा के स्तर को मापा जाता है। TOEFL स्कोर का उपयोग अधिकांश विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया के हिस्से के रूप में करते हैं। विदेशी विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए टेस्ट को पास करना जरूरी है। TOEFL टेस्ट इस बात कर क्रेंदित है कि अकादमिक सेटिंग में अंग्रेजी का उपयोग कैसे किया जाता है। टेस्ट में आकस्मिक या संवादात्मक अंग्रेजी के बजाय औपचारिक, शैक्षणिक भाषा और उच्च-स्तरीय शब्दावली का उपयोग किया जाता है।