Page Loader
JSW MG को बिक्री में मिली 40 फीसदी की बढ़त, अब तक की सर्वाधिक 
JSW MG को विंडसर के दम पर बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी मिल रही है (तस्वीर: एक्स/@MGMotorIn)

JSW MG को बिक्री में मिली 40 फीसदी की बढ़त, अब तक की सर्वाधिक 

Jun 01, 2025
08:01 pm

क्या है खबर?

JSW MG मोटर्स को मई की मासिक बिक्री में जबरदस्त फायदा हुआ है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले महीने बिक्री में सालाना 40 फीसदी की बढ़त दर्ज की है। कार निर्माता ने मई में 6,304 गाड़ियां बेची हैं, जो पिछले साल इसी महीने में 4,510 रही थी। बता दें 100 से अधिक देशों में मौजूदगी रखने वाली चीनी कंपनी SAIC मोटर और भारतीय JSW ग्रुप ने 2023 में एक संयुक्त उद्यम- JSW MG मोटर्स का गठन किया था।

विंडसर प्रो 

इस कारण बिक्री में हुआ इजाफा 

कार निर्माता ने बताया बिक्री में बढ़ोतरी हाल ही में लॉन्च की गई MG विंडसर के प्रो वेरिएंट की मांग के कारण हुई है। यह विंडसर का प्रीमियम वेरिएंट है, जिसे 52.9kWh की बड़ी बैटरी पैक के साथ उतारा गया और इसकी रेंज 449 किलोमीटर बताई गई है। विंडसर EV प्रो की कीमत 17.25 लाख रुपये से शुरू होकर 18.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में ADAS की सुविधा भी जोड़ी गई।

अप्रैल 

अप्रैल की सर्वाधिक बिक्री को छोड़ा पीछे

कार निर्माता ने अप्रैल में 5,829 गाड़ियां बेचकर सालाना आधार पर 23 फीसदी की उल्लेखनीय बढ़त हासिल की थी। यह उसकी सबसे अधिक मासिक बिक्री थी, लेकिन मई की बिक्री इसे भी पार कर गई है। इस बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो का सबसे ज्यादा योगदान रहा, जिसमें MG विंडसर EV सबसे आगे रही थी। यह लॉन्च के बाद से यह लगातार सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार रही। अप्रैल तक इस मॉडल की 20,000 से अधिक गाड़ियां बिक ​​चुकी।