Page Loader
IPL 2025: क्वालीफायर-2 में बारिश ने डाला खलल, मैच धुला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
क्वालीफायर-2 में बारिश ने डाला खलल (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: क्वालीफायर-2 में बारिश ने डाला खलल, मैच धुला तो किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?

Jun 01, 2025
07:47 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालीफायर-2 के लिए मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने हैं। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के खलल के चलते मैच अभी शुरू नहीं हो सका है। हालांकि, टॉस हो चुका है, जिसमें PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर के पक्ष में सिक्का गिरा और उन्होंने गेंदबाजी का फैसला किया है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

बारिश 

अगर बारिश के चलते मैच धुला, तो PBKS करेगी फाइनल में प्रवेश 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियम के अनुसार, प्लेऑफ के पहले 3 मैचों में अगर बारिश के कारण नतीजा नहीं निकलता है, तो अंक तालिका में ऊपर रहने वाली टीम अगले मैच के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। यानी क्वालीफायर-2 में बारिश आई तो PBKS फाइनल में PBKS की टीम प्रवेश करेगी। बता दें कि लीग स्टेज के बाद PBKS पहले और MI चौथे स्थान पर रही थी। प्लेऑफ के पहले 3 मैचों के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है।

जानकारी

9:30 बजे के बाद होगा ओवरों में कटौती

BCCI ने नियमों में एक नया बदलाव भी किया है, जिसके तहत 20-20 ओवर के खेल को भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे तक शुरू करने की अनुमति दी गई है, जिससे टीमों को मैच रद्द होने से बचाने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट मिल जाएंगे।

टीमें 

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन 

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार विशाक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल। मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, राज बावा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और रीस टॉपले।