
JEMAT के तीसरे चरण के लिए पंजीकरण आज से शुरू, ये दस्तावेज हैं जरूरी
क्या है खबर?
पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आजाद प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने संयुक्त प्रवेश प्रबंधन योग्यता परीक्षा (JEMAT) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आज (1 नवंबर) से शुरू कर दी है।
ये प्रवेश परीक्षा का तीसरा चरण है, इसमें भाग लेने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों को केवल आज और कल (2 नवंबर) का समय दिया गया है। इसके बाद पंजीकरण का मौका नहीं मिलेगा।
पात्रता
कौन कर सकता है आवेदन?
आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, फार्मेसी या आर्किटेक्चर में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।
स्नातक के अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन के पात्र हैं। हालांकि, उन्हें प्रवेश के समय अंतिम वर्ष की अंकसूची प्रस्तुत करनी होगी।
परीक्षा में आवेदन करने की कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं हैं। दूरस्थ शिक्षा पद्धति से डिग्री प्राप्त करने वाले युवा आवेदन के पात्र नहीं हैं।
दस्तावेज
कौनसे दस्तावेज हैं जरूरी?
आवेदन के लिए 10वीं, 12वीं और स्नातक डिग्री की अंकसूची, फोटोयुक्त पहचान पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेजों की स्कैन प्रति होना अनिवार्य है।
उम्मीदवार ध्यान रखें कि फोटोग्राफ फाइल का आकार 30 केबी से 50 केबी की सीमा के भीतर होना चाहिए।
उम्मीदवारों को जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता और अन्य विवरणों के बारे में जानकारी दर्ज करनी होगी।
परीक्षा के पहले और दूसरे चरण में शामिल हुए उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।
परीक्षा
कब है परीक्षा?
JEMAT परीक्षा 5 नवंबर को है, इसमें पास उम्मीदवारों को मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) और मास्टर ऑफ हेल्थकेयर एडमिनिस्ट्रेशन (MHA) पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिल सकेगा।
ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित होती है, इसमें अंग्रेजी, गणित और रीजनिंग से कुल 50 वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय सवाल पूछे जाते हैं।
परीक्षा हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलता है और प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक का नकारात्मक अंकन होता है।
आवेदन
कितना है आवेदन शुल्क?
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वहां होम पेज पर 'यूजर लॉग इन' टैब पर क्लिक करें।
इसके बाद आवश्यक विवरण दर्ज करें और निर्धारित प्रारूप में दस्तावेजों की स्कैन प्रतियां अपलोड कर शुल्क भुगतान करें।
आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये का भुगतान करना होगा।
अनुसूचित जाति (SC)/अनुसूचित जनजाति (ST)/अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए भी आवेदन शुल्क 300 रुपये है।