आज से शुरू हुई SBI PO प्रारंभिक परीक्षा, अभ्यर्थी रखें इन बातों का ध्यान
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) प्रारंभिक परीक्षा आज (1 नवंबर) से शुरू हो गई है। यह परीक्षा 4 और 6 नवंबर को भी आयोजित की जाएगी। इसको लेकर देशभर के अलग-अलग राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 1 घंटे की होगी, इसे नकलविहीन बनाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही परीक्षार्थियों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है।
1 घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
SBI PO परीक्षा 4 पालियों में आयोजित हो रही है। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से 10 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक होगी। तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक और चौथी पाली की परीक्षा शाम 4:30 बजे से 5:30 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के कम से कम 1 घंटे पहले केंद्र पहुंचना होगा। इसके बाद प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
प्रवेश के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी
परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ पासपोर्ट साइज का फोटो चिपकाकर लाना होगा। इसके साथ ही फोटोयुक्त पहचानपत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पेन कार्ड) लेकर जाना जरूरी है। दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को PwD प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा। लेखन कार्य के लिए परीक्षा केंद्र में रफ शीट प्रदान की जाएगी। परीक्षण समाप्त होने के बाद इस शीट को पर्यवेक्षक को सौंपना होगा।
इन वस्तुओं के साथ नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा में कैलकुलेटर, किताबें, नोटबुक, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी केवल बॉल-पॉइंट पेन लेकर जा सकेंगे। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेंसिल बॉक्स, कागज के टुकड़े, राइटिंग पैड का उपयोग प्रतिबंधित है। चश्मा, हैंडबैग, हेयर पिन, हेयर बैंड, बेल्ट, कलाई घड़ी, धातु की वस्तुओं के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा। उम्मीदवार अपने साथ पारदर्शी पानी की बोतल ले जा सकेंगे। उम्मीदवार के पास प्रतिबंधित वस्तुएं मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
2,000 पदों पर होगी भर्ती
SBI PO परीक्षा के जरिए कुल 2,000 पद भरे जाएंगे। इसमें से 810 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। अनुसूचित जाति (SC) के लिए 300, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 150, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 240 और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 540 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 से 3 अक्टूबर तक चली थी। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों का चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।