UPSC परीक्षा आज, परीक्षार्थी कर सकेंगे केवल काले पेन का इस्तेमाल, जानिए अन्य दिशानिर्देश
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE), 2023 रविववार (28 मई) को हो रही है। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। सामान्य अध्ययन पेपर-1 सुबह 9:30 से दोपहर 11:30 बजे तक होगा। पेपर- 2 CSAT दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक होगा। इस परीक्षा में लाखों युवा शामिल होंगे। आयोग ने परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनका पालन छात्रों को अनिवार्य रूप से करना होगा।
एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र ले जाना जरूरी
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो पहचान पत्र भी ले जाना जरूरी है। उम्मीदवार आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस ले जा सकते हैं। इसके अलावा 2 पासपोर्ट साइज की फोटो भी साथ लेकर पहुंचना होगा। अगर एडमिट कार्ड की फोटो स्पष्ट नहीं होगी तो परीक्षा केंद्र में पासपोर्ट साइज फोटो से वेरेफिकेशन किया जाएगा। पेपर 1 और पेपर 2 के लिए अलग-अलग फोटो की जरूरत पड़ सकती है।
10 मिनट पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर समय-सीमा के अंदर पहुंचना आवश्यक है। CSE परीक्षा के निर्धारित समय से 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा यानि पेपर 1 के लिए 9:20 बजे और पेपर 2 के लिए 2:20 बजे के बाद प्रवेश नहीं मिल सकेगा। उम्मीदवारों को कम से कम आधा घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना चाहिए, ताकि वे समय से अपने रोल नंबर का मिलान कर परीक्षा कक्ष की जानकारी ले सकें।
सिर्फ काले पेन का कर सकेंगे इस्तेमाल
उम्मीदवार OMR शीट भरने के लिए केवल काली स्याही वाले बॉल पेन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा अन्य रंग के पेन और पेंसिल से भरे गए उत्तरों को जांचा नहीं जाएगा। दोनों पेपरों में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग होगी। उम्मीदवार जानकारी भरने से पहले OMR शीट को अच्छी तरह जांच लें। इसके बाद रोल नंबर, परीक्षा दिनांक, परीक्षा का माध्यम समेत अन्य जानकारियों को ध्यान से भरें। जानकारी गलत होने पर OMR शीट नहीं बदली जाएगी।
बिना मास्क के नहीं मिलेगा प्रवेश
परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर या किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है। अगर किसी उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलती हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उम्मीदवार केवल काले पेन, पेंसिल और हैंड सैनेटाइजर रखकर ले जा सकते हैं। UPSC ने सभी उम्मीदवारों को मास्क पहनकर आने की सलाह दी गई है।