Page Loader
UPSC प्रारंभिक परीक्षा: नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ
UPSC परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें? (तस्वीरः फ्रीपिक)

UPSC प्रारंभिक परीक्षा: नेगेटिव मार्किंग से बचने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, जरूर मिलेगा लाभ

लेखन राशि
May 27, 2023
07:00 am

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE), 2023 का आयोजन 28 मई को होगा। प्रारंभिक परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर पर 2 अंक मिलेंगे और गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग रहेगी। परीक्षा में कई ऐसे सवाल आते हैं, जिनका उत्तर उम्मीदवारों को पता नहीं होता। ऐसे में नेगेटिव मार्किंग आपकी प्रारंभिक परीक्षा पास करने की संभावनाओं को प्रभावित कर सकती है। आईए जानते हैं परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग से कैसे बचें।

प्रश्न

प्रत्येक प्रश्न को ध्यान से पढ़ें

परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न को अच्छी तरह पढ़ें और पेपर पढ़ने में जल्दबाजी न दिखाएं। अक्सर देखा जाता है कि अभ्यर्थी प्रश्नों को जल्दी में पढ़ लेते हैं और उसे समझ नहीं पाते। पहले या दूसरे विकल्पों में उत्तर का संकेत मिलने पर अन्य विकल्पों पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसा करने से उत्तर गलत हो सकता है। कई बार एक से अधिक या सभी विकल्प आंशिक रूप से सही होते हैं। ऐसे में सर्वश्रेष्ठ विकल्प का चयन करना चाहिए।

अनुमान

बिना जानकारी के अनुमान लगाने से बचें

कई बार उम्मीदवार बिना जानकारी के प्रश्न को हल करने के लिए तुक्का लगाते हैं, लेकिन ऐसा करना गलत है। उम्मीदवार उन प्रश्नों को बिल्कुल हल न करें जिनके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। बिना ज्ञान के अनुमान लगाने से बचें। हर साल परीक्षा में कुछ सवाल अनसुलझे होते हैं और ऐसे सवालों को छोड़ देना ही बेहतर रहेगा। ऐसे सवालों में गलत विकल्प का चुनाव करना जोखिमभरा होगा और इससे आपका स्कोर भी प्रभावित होगा।

विकल्प

2 विकल्पों में से चुने

परीक्षा में कई सवाल ऐसे आएंगे, जिनके उत्तर आपको नहीं पता होंगे। कुछ सवाल ऐसे आएंगे, जिनके लिए आप 50 प्रतिशत तक आत्मविश्वासी होंगे। अगर आप ऐसा कोई सवाल हल करने की कोशिश कर रहे हैं तो एलिमिनेशन तकनीक से कम से कम 2 विकल्पों तक पहुंच जाएं। इसके बाद ही उन दोनों विकल्पों में से किसी 1 का चुनाव करें। इससे उत्तर गलत होने की संभावना कम होगी। ऐसे प्रश्नों को दोबारा पढ़ने के लिए छोड़ सकते हैं।

समय

महत्वपूर्ण कीवर्ड्स पर ध्यान दें

कुछ प्रश्न पहली नजर में बहुत आसान और स्पष्ट लगते हैं, लेकिन ध्यान से पढ़ने पर पता चलता है कि प्रश्न का सही अर्थ कुछ और है। अभ्यर्थी ऐसे सवालों से सतर्क रहें और प्रश्न के महत्वपूर्ण कीवर्ड्स पर ध्यान दें। कई बार प्रश्न नकारात्मक तरीके से पूछे जाते हैं जैसे इनमें से कौनसा देश G-20 का हिस्सा नहीं है। इन प्रश्नों में कई बार उम्मीदवार 'नहीं' कीवर्ड पर ध्यान नहीं देते और गलत उत्तर चुन लेते हैं।

आखिरी

आखिरी मिनट के लिए सब कुछ न छोड़ें

कई अभ्यर्थी परीक्षा में पहले पेंसिल से उत्तर चिन्हित करते हैं और अंतिम समय में ओएमआर शीट भरते हैं। ऐसे में समय की कमी के चलते छात्र सभी उत्तरों को चिन्हित नहीं कर पाते और जल्दबाजी में गोले भरते हैं। इससे उत्तर गलत होने की संभावना बढ़ती है। इस समस्या से बचने के लिए उम्मीदवार पहली बार में जो सवाल आ रहे हैं, उनके जबाव ओएमआर शीट में भरते जाएं। संशय वाले सवालों के उत्तर बाद में भरें।