वायु सेना ने अग्निवीर भर्ती के लिए जारी की अधिसूचना, इस तारीख से करें आवेदन
अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए सेना ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत भारतीय वायुसेना में रिक्तियां भरी जाएंगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च,2023 से शुरू होगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण प्रक्रिया की आखिरी तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई है। वायुसेना के अग्निवीर पदों के लिए 17.5 साल से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं।
क्या है शैक्षणिक योग्यता?
इन पदों पर आवेदन के लिए साइंस स्ट्रीम के उम्म्मीदवारों को मैथ्स, फिजिक्स, अंग्रेजी के साथ कम से कम 50 फीसदी अंकों से 12वीं पास होना जरूरी है। बिना साइंस सब्जेक्ट्स के उम्मीदवारों को अंग्रेजी में 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत से पास होना चाहिए। इसके अलावा पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, इंट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी या अन्य स्ट्रीम में डिप्लोमा करने वाले भी नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं।
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 20 मई को किया जाएगा। लिखित परीक्षा में गणित, अंग्रेजी, फिजिक्स, विज्ञान विषय से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। फिजिकल टेस्ट में पुशअप्स, दौड़, छलांग और अन्य गतिविधियों से युवाओं की शारीरिक क्षमता मापी जाएगी।
अग्निवीरों को कितना वेतन मिलता है?
केंद्र सरकार ने बीते साल ही अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत थल सेना, वायुसेना और नौसेना में योग्य युवाओं की भर्ती की जाती है। युवाओं को केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाता है। अग्निवीरों को सेवा के दौरान 30,000 से 40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है। इस वेतन में से कुछ हिस्सा सेवानिधि के रूप में कटता है और सेवानिवृत्त अग्निवीरों को 11,71,000 रुपये दिए जाते हैं।
आवेदन प्रक्रिया और आवेदन शुल्क
वायुसेना की ओर से जारी की गई अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां जल्द ही पंजीकरण से संबंधिक लिंक उपलब्ध करा दी जाएगी। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवारों को फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरना होगी। इसके बाद फॉर्म सबमिट करना होगा। इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति- जनजाति सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा।