JEE मेन: NTA ने जून सत्र के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन 2022 के पहले सत्र (जून) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। JEE मेन का आयोजन 23 जून से 29 जून तक किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के समय पर दें ध्यान
JEE मेन का आयोजन दो पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक होगी। हालांकि अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 से 8:30 बजे के बीच पहुंचना होगा। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा का आयोजन शाम 3 बजे से 6 बजे तक किया जाएगा। इसके लिए अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर दोपहर 2:00 से 2:30 बजे तक पहुंचना होगा।
देश के 501 शहरों में होगा JEE मेन का आयोजन
बता दें कि एडमिट कार्ड जारी करने से पहले NTA ने अभ्यर्थियों को परीक्षा शहरों के नाम जारी कर दिये थे ताकि छात्र परीक्षा से पहले अपने परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी हासिल कर सकें। इस साल JEE मेन का आयोजन देश के 501 शहरों और विदेश के 22 केंद्रों पर किया जाएगा। JEE मेन के एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, समय, परीक्षा केंद्र, छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी, दिशा निर्देश और अन्य जानकारी उपलब्ध रहेगी।
JEE मेन में कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?
JEE मेन कंप्यूटर आधारित परीक्षा है और इसमें बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान से कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे जिन्हें तीन घंटे में हल करना होगा। यह परीक्षा कुल 300 अंक की होगी और प्रत्येक खंड के लिए 100 अंक दिए जाएंगे। छात्र को प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाएगा।
एडमिट कार्ड के साथ इनमें से एक दस्तावेज परीक्षा केंद्र पर ले जाना जरूरी
JEE मेन में शामिल होने वाले छात्र ये ध्यान रखें कि परीक्षा में एडमिट कार्ड के साथ-साथ वोटर आईडी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटो, पैन कार्ड या फोटो युक्त बैंक पासबुक में से एक चीज अपने साथ जरूर ले जाएं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाएं। अब होम पेज पर दिये गए लिंक 'JEE Main Admit Card 2022 session 1' पर क्लिक करें। इसके बाद अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें और फिर कैप्चा एंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड आ जाएगा। इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा केंद्र पर ले जाने के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।