RBI ग्रेड B प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी कैसे करें? जानिए विषयवार तैयारी के टिप्स
क्या है खबर?
बैंकिग क्षेत्र में नौकरी का सपना देख रहे हजारों छात्र भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ग्रेड B परीक्षा की तैयारी करते हैं।
इस परीक्षा को सबसे चुनौतीपूर्ण बैंकिंग परीक्षाओं में से एक माना जाता है। यही वजह है कि कुछ ही उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हो पाते हैं।
परीक्षा के पहले चरण प्रारंभिक परीक्षा को पास करने के लिए सही रणनीति होना जरूरी है। आइए RBI ग्रेड B परीक्षा का पाठ्यक्रम और विषयवार तैयारी के टिप्स जानते हैं।
परीक्षा
परीक्षा का पैटर्न क्या है?
RBI ग्रेड B की परीक्षा 3 चरणों में आयोजित की जाती है। इसमें 200 अंक की प्रारंभिक परीक्षा भी शामिल है।
प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य जागरुकता, रीजनिंग, अंग्रेजी और मात्रात्मक कौशल से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं।
मुख्य परीक्षा में 100-100 अंक के 3 पेपर होते हैं। पेपर 1 आर्थिक सामाजिक मुद्दों, पेपर 2 अंग्रेजी लेखन कौशल और पेपर 3 वित्त और प्रबंधन पर आधारित होता है।
दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
जागरुकता
सामान्य जागरुकता की तैयारी कैसे करें?
RBI ग्रेड B की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य जागरुकता से सबसे ज्यादा 80 अंक के सवाल पूछे जाते हैं।
इस विषय की तैयारी के लिए अखबार पढ़ें। इसमें बैंकिग और वित्तीय खबरों, बैंकिंग शब्दावली, RBI के प्रमुख निर्णय, मौद्रिक नीति, आर्थिक समाचार और अर्थशास्त्र की महत्वपूर्ण शर्तों पर ध्यान दें।
इसके अलावा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल पुरस्कार, शिखर सम्मेलन, 2 देशों के बीच महत्वपूर्ण योजनाएं और समझौते, प्रमुख हवाई अड्डे, स्टेडियम, राष्ट्रीय उद्यान, थर्मल पावर प्लांट, प्रमुख बांध आदि पढ़ें।
अंग्रेजी
अंग्रेजी की तैयारी कैसे करें?
RBI ग्रेड B की परीक्षा पास करने के लिए अंग्रेजी पर पकड़ होना बेहद जरूरी है। प्रारंभिक परीक्षा के साथ-साथ मुख्य परीक्षा में भी अंग्रेजी के सवाल आते हैं।
अंग्रेजी में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, सेंटेंस फ्रेमिंग, रिक्त स्थान, शब्दावली और स्पॉटिंग एरर जैसे सवाल आते हैं।
विद्यार्थी इन्हें अच्छे से समझ लें। अंग्रेजी के प्रश्नों का बार-बार अभ्यास करें।
शब्दावली बढ़ाने के लिए अंग्रेजी अखबार और मैगजीन पढ़ें।
नए और कठिन शब्दों को नोट कर उनका वाक्यों में प्रयोग करें।
रीजनिंग
रीजनिंग की तैयारी कैसे करें?
इस खंड से परीक्षा में लगभग 60 अंक के सवाल आते हैं, इसलिए ये खंड बेहद महत्वपूर्ण हैं।
रीजनिंग के पाठ्यक्रम में सिटिंग अरेंजमेंट, तार्किक प्रश्न, असमानता, कोडिंग-डिकोडिंग, पहेली, लीनियर अरेंजमेंट और मिसलेनियस प्रश्न शामिल हैं।
रीजनिंग की तैयारी के लिए अच्छी अध्ययन योजना तैयार करें। पिछले साल के प्रश्नपत्रों को हल करके देखें।
इससे रीजनिंग में प्रश्नों के दोहराव का पता चल सकेगा। पढ़ाई के लिए विश्वसनीय किताबों का ही इस्तेमाल करें।
मात्रात्मक
मात्रात्मक कौशल की तैयारी कैसे करें?
मात्रात्मक कौशल से परीक्षा में लगभग 30 अंक के सवाल आते हैं।
इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को मात्रात्मक कौशल का बार-बार अभ्यास करना चाहिए।
इस खंड में संख्या श्रृंखला, डाटा इंटरप्रिटेशन जैसे पाई चार्ट, मिक्स डाटा, केसलेट डाटा, द्विघात समीकरण, लाभ हानि, अनुपात और समानुपात, समय और कार्य, समय, गति और दूरी, नाव और धारा जैसे टॉपिक पढ़ने होंगे।
गणित के फॉर्मूले अच्छे से याद करें और इनके प्रयोग से प्रश्नों को बार-बार हल करें।