पंजाब के मुख्यमंत्री की पत्नी के साथ ठगी, जालसाज ने खाते से उड़ाये 23 लाख रुपये
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से सांसद परनीत कौर ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड का शिकार हो गई हैं। जालसाजों ने पिछले महीने उनके खाते से 23 लाख रुपये निकाल लिए। इस फ्रॉड को अंजाम देने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की पहचान झारखंड के जामताड़ा के रहने वाले 30 वर्षीय अत्ताउल अंसारी के रूप में हुई है। आरोपी को गुरुवार को पटियाला लाया जाएगा। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
ठग ने बैंक मैनेजर बनकर किया फ्रॉड
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अंसारी ने जुलाई में परनीत से संपर्क साधा था। उस समय संसद का सत्र चल रहा था। अंसारी ने बैंक मैनेजर बनकर परनीत से संपर्क कर उनसे डेबिट कार्ड नंबर और ATM पिन मांगे। आरोपी ने कहा कि वह उनकी सैलरी ट्रांसफर करना चाहता है। परनीत जालसाज की मंशा समझ नहीं पाईं और उन्होंने अपने डेबिट कार्ड नंबर, ATM पिन और यहां तक की वन टाइम पासवर्ड (OTP) भी आरोपी को बता दिये।
OTP नंबर मिलते ही खाते से उड़े 23 लाख रुपये
जालसाज ने कहा कि उसे तुरंत OTP की जरूरत है ताकि उनके अकाउंट में सैलरी भेजी जा सके। इसके बाद जैसे ही सांसद ने OTP नंबर उसे बताया, उनके अकाउंट से 23 लाख रुपये उड़ गए।
ATM अपग्रेड करने के बहाने से मांगी जानकारी
सांसद ने दो दिनों तक आरोपी को बैंक अकाउंट की जानकारी नहीं दी, लेकिन वह लगातार जानकारी मांगने के लिए फोन करता रहा। आरोपी ने सांसद को कहा कि दूसरे सांसदों के ATM अपग्रेड किए जा चुके हैं और अब उनका ATM कार्ड अपग्रेड किया जाना जरूरी है। इसके बाद उसने सांसद ने अपने स्टाफ को अकाउंट की जांच करने को कहा, तब इस जालसाजी का पता चला। पटियाला पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
3 अगस्त को गिरफ्तार हुआ आरोपी
अंसारी को रिमांड पर लेने के लिए पंजाब पुलिस की टीम मंगलवार को झारखंड के जामताड़ा पहुंची। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक (SP) अंशुमन कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी को रिमांड पर पटियाला पुलिस के साथ भेजने की प्रक्रिया चल रही है। SP ने बताया कि तीन अगस्त को ही अंसारी को एक अन्य मामले में गिरफ्तार कर जामताड़ा जेल भेजा गया था। पुलिस ने बताया कि उस पर पहले से कई केस दर्ज हैं।