
पोस्ट ऑफ़िस में PPF, NSC और सुकन्या समृद्धि के तहत अकाउंट खुलवाने वालों के लिए ख़ुशखबरी
क्या है खबर?
अगर आपने भी पोस्ट ऑफ़िस में PPF, NSC, सुकन्या समृद्धि, FD और RD अकाउंट खुलवाया है, तो जान लीजिए कि यह ख़बर आपके लिए ही है।
जी हाँ, क्योंकि इन योजनाओं में पैसा लगाने वाले अब घर बैठे ही अपने कुछ काम बहुत आसानी से कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोस्ट ऑफ़िस विभाग ने हाल ही में नई मोबाइल बैंकिंग सेवा शुरू की है।
आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताएँ।
घोषणा
पोस्ट ऑफ़िस विभाग ने सर्कुलर जारी करके की घोषणा
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफ़िस ने एक सर्कुलर जारी करके इसकी घोषणा की है।
इस सुविधा के आने से पोस्ट ऑफ़िस की ज़्यादातर स्मॉल सेविंग्स स्कीम जैसे टाइम डिपॉज़िट, किसान विकास पत्र, नेशनल सेविंग्स सर्टिफ़िकेट आदि को मैनेज करना बहुत आसान हो गया है।
इसके बाद से आप पोस्ट ऑफ़िस में लंबी लाइन में लगे बिना ही कुछ काम बड़ी आसानी से कर पाएँगे। आइए जानें।
लाभ
आसानी से देखी जा सकेगी ट्रांजेक्शन हिस्ट्री और मिनी स्टेटमेंट
दरअसल, पोस्ट ऑफ़िस सेविंग्स अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग सेवा के ज़रिए अकाउंट बैलेंस, NSC, पोस्ट ऑफ़िस रिकरिंग डिपॉज़िट और लोन आदि की जानकारी आसानी से देखी जा सकेगी।
इसके अलावा सेविंग्स अकाउंट और PPF के लिए ट्रांजेक्शन हिस्ट्री सहित मिनी स्टेटमेंट भी देखा जा सकेगा।
साथ ही एक पोस्ट ऑफ़िस के सेविंग्स अकाउंट से फ़ंड को दूसरे पोस्ट ऑफ़िस के सेविंग्स अकाउंट में भी ट्रांसफ़र किया जा सकेगा।
जानकारी
टाइम डिपॉज़िट में पैसे जमा करना भी होगा आसान
केवल यही नहीं सेविंग्स अकाउंट से RD या PPF अकाउंट में भी फ़ंड ट्रांसफ़र किया जा सकेगा। मोबाइल बैंकिंग से पोस्ट ऑफ़िस में नई RD खुलवाना और टाइम डिपॉज़िट में पैसे जमा करना भी काफ़ी आसान हो जाएगा।
इस्तेमाल
कैसे करेंगे मोबाइल बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल
पोस्ट ऑफ़िस सेविंग्स अकाउंट के लिए मोबाइल बैंकिंग एक्सेस करने के लिए सबसे पहले अकाउंट होल्डर को पोस्ट ऑफ़िस सेविंग्स ATM, इंटरनेट, मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन फ़ॉर्म भरना होगा।
अगर पोस्ट ऑफ़िस में किसी अकाउंट होल्डर ने पहले KYC पूरी करा रखी है, तो उसे इस फ़ॉर्म को सबमिट करने के बाद फिर से नया KYC कराना होगा।
जो लोग ऐसा नहीं करेंगे उनकी प्रक्रिया को अधूरा माना जाएगा।
सेवा
हर ग्राहक की CIF होगी उनकी यूज़र आईडी
इसके बाद पोस्ट ऑफ़िस की तरफ़ से सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अकाउंट होल्डर को ऐप डाउनलोड कर मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए सूचित किया जाएगा।
हर ग्राहक के लिए यूनिक रहने वाली कस्टमर इनफ़ॉर्मेशन फाईल (CIF) यूज़र आईडी रहेगी।
मोबाइल बैंकिंग फीचर को डिसेबल करने के लिए पोस्ट ऑफ़िस से अनुरोध करना होगा। यह सेवा केवल CBS वाले पोस्ट ऑफ़िस में उपलब्ध होगी।
जानकारी
CBS वाले पोस्ट ऑफ़िस में अकाउंट होना है ज़रूरी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने के लिए CBS वाले पोस्ट ऑफ़िस में अकाउंट होना ज़रूरी होगा। सिंगल अकाउंट होल्डर या ज्वाइंट B तरह के अकाउंट होल्डर भी सेवा का लाभ उठा सकते हैं।