मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा: 12वीं के छात्र इस तरह करें राजनीति विज्ञान के पेपर की तैयारी
क्या है खबर?
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की बोर्ड परीक्षा 15 मार्च को है।
ये विषय राजनीतिक व्यवस्था और कानून से संबंधित है। इसमें छात्र राजनीति और सरकार के सैद्धांतिक और व्यवहारिक पहलुओं का अध्ययन करते हैं।
इस विषय में अच्छे अंक हासिल करने के लिए छात्रों को उचित योजना के साथ पढ़ाई करनी चाहिए।
आज हम आपको राजनीति विज्ञान की परीक्षा की तैयारी से जुड़े कुछ खास टिप्स बताने जा रहे हैं।
सिलेबस
जानिए परीक्षा का पाठ्यक्रम
12वीं के राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम के समकालीन विश्व राजनीतिक खंड में दो ध्रवीयता का अंत, सत्ता के वैकल्पिक केंद्र, समकालीन दक्षिण एशिया, अंतरराष्ट्रीय संगठन, समकालीन विश्व में सुरक्षा, पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधन और वैश्वीकरण शामिल हैं।
स्वतंत्र भारत नामक दूसरे खंड में राष्ट्र निर्माण की चुनौतियां, नियोजित विकास की राजनीति, भारत के विदेश संबंध, कांग्रेस- प्रणाली और चुनौतियां, लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट, क्षेत्रीय आकांक्षाएं और भारतीय राजनीति में नए बदलाव आदि पाठ शामिल हैं।
कॉन्सेप्ट
कॉन्सेप्ट को समझें, प्वाइंट टू प्वाइंट पढ़ें
राजनीति विज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसमें अच्छे अंक लाने के लिए बेसिक कॉन्सेप्ट की समझ जरूरी होती है।
छात्र किताबों को पढ़कर व्यापक रूप से कॉन्सेप्ट समझ सकते हैं। पढ़ते समय महत्वपूर्ण कॉन्सेप्ट और परिभाषाओं पर ध्यान दें।
इनके नोट्स बना लें, ये नोट्स कॉन्सेप्ट को बेहतर तरीके से याद रखने में आपकी मदद करेंगे।
पाठ्यक्रम को प्वाइंट टू प्वाइंट पढ़ने की कोशिश करें। इससे पहले भाग की जानकारियों से दूसरे भाग को समझने में मदद मिलेगी।
वीडियो
शैक्षिक वीडियो देखें
राजनीति विज्ञान के पाठ्यक्रम में कई भाग ऐसे हैं, जो पढ़ने से समझ नहीं आते।
कठिन कॉन्सेप्ट को समझने और उत्तरों को बेहतर तरीके से याद करने के लिए ऑनलाइन शैक्षिक वीडियो देखें।
यूट्यूब पर कई शैक्षिक चैनल हैं, जिनमें कठिन से कठिन टॉपिक को सरल भाषा में समझाया जाता है।
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे कठिन टॉपिकों में न उलझें। जरूरत पढ़ने पर शिक्षकों और ऑनलाइन शैक्षिक वीडियो की मदद लें।
जानकारी
जानकारी संशोधित करें
राजनीति विज्ञान का पाठ्यक्रम बड़ा है। इसमें कई तरह की जानकारियां सम्मिलित हैं। इतनी सारी जानकारियों को परीक्षा वाले दिन तक याद रखना मुश्किल है। ऐसे में छात्र तैयारी के दौरान समय-समय पर जानकारी को संशोधित करते रहें और इनका रिवीजन करें।
स्टडी
ग्रुप स्टडी करें
अगर आप राजनीति विज्ञान पढ़ते समय बोर हो जाते हैं तो ग्रुप स्टडी करें।
ग्रुप स्टडी से आप बिना बोरियत के पढ़ाई कर सकेंगे और अन्य छात्रों से काफी कुछ सीख सकेंगे।
इसके साथ ही छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पिछले सालों के पेपर हल करके देखें।
ऐसा करने से वे परीक्षा का पैटर्न समझ पाएंगे और पेपर हल करने की स्पीड भी बढ़ेगी।
छात्र नियमित तौर पर उत्तर लेखन का भी अभ्यास करें।