रविवार को होगी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, जारी हो सकता है नए अध्यक्ष का चुनाव कार्यक्रम
कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा देने के बाद पार्टी आलाकमान में खलबली मची हुई है। इस सप्ताह पार्टी के दो दिग्गज नेता नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए साथ छोड़ चुके हैं। ऐसे में अब पार्टी ने नया अध्यक्ष बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इस कड़ी में रविवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक बुलाई गई है। इसमें नए अध्यक्ष के चुनाव का कार्यक्रम जारी किया जा सकता है।
महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दी जानकारी
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर बैठक की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की तारीख के सटीक शेड्यूल को मंजूरी देने के लिए CWC की एक वर्चुअल बैठक 28 अगस्त, 2022 को दोपहर 3:30 बजे आयोजित की जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी CWC बैठक की अध्यक्षता करेंगी।' सूत्रों के मुताबिक, CWC की बैठक का एकमात्र एजेंडा कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव के शेड्यूल पर चर्चा करना ही है।
क्यों अहम मानी जा रही है CWC की बैठक?
CWC की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। यह ऐसे समय पर हो रही है जब पार्टी के दो दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और जयवीर शेरगिल कांग्रेस छोड़ चुके हैं। इसका एकमात्र एजेंडा पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों पर चर्चा करना है, लेकिन आजाद के पार्टी छोड़ने को लेकर बैठक में उन पर भी चर्चा हो सकती है। कांग्रेस ने कुछ दिन पहले अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया को कुछ दिनों के टाल दिया था।
बैठक में इन पर किया जाना है निर्णय?
कांग्रेस सूत्रों की माने तो इस बैठक में नए अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी करने की तारीख, नामांकन की तारीख, नाम वापसी की तारीख, चुनाव की तिथि और नतीजे घोषित होने की तारीख तय की जाएगी। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति के अनुसार, अंतिम कार्यक्रम के बाद 25-30 दिनों में अध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इससे पहले कांग्रेस ने 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच नया अध्यक्ष चुनने की बात कही थी।
अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का समर्थन करेंगे नेता
इधर, सोनिया गांधी के बीमार होने के कारण विदेश जाने और राहुल गांधी के इनकार करने के बाद कांग्रेस अब गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष बनाने पर विचार कर रही है। इसमें सोनिया गांधी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इसकी पेशकश की है। इसके बाद भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पद संभालने के लिए मनाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, कुछ नेता सोनिया गांधी द्वारा सुझाए गए नाम का भी समर्थन करने को तैयार हैं।
आजाद ने शुक्रवार को दिया था इस्तीफा
बता दें कि आजाद ने शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दिया था। सोनिया गांधी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा था कि उनके नेतृत्व में पार्टी अच्छा प्रदर्शन कर रही थी, लेकिन 2013 में राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनाने के बाद उन्होंने बातचीत का खाका नष्ट कर दिया। उन्होंने वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं को साइडलाइन कर दिया और अध्यादेश फाड़कर बचकाना व्यवहार दिखाया था। उन्होंने कहा था कि पार्टी में सारे फैसले राहुल गांधी और निजी सहायक ले रहे हैं।
ये नेता भी दे चुके हैं इस्तीफा
कांग्रेस में आजाद के अलावा अब तक जयवीर शेरगिल, कपिल सिब्बल, सुनील जाखड़, हार्दिक पटेल, अमरिंदर सिंह, आरपीएन सिंह और अश्विनी कुमार जैसे दिग्गज नेता भी पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। इन सभी ने नेतृत्व पर सवाल खड़े किए थे। ऐसे में कांग्रेस अब इससे सबक लेते हुए गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष तलाश रही है। यदि वह इसमें सफल होती है तो पार्टी की इस अंदरूनी लड़ाई को काफी हद तक खत्म किया जा सकता है।
G23 समूह के नेताओं ने की आजाद के घर बैठक
इधर, कांग्रेस के G23 समूह के नेताओं ने दिल्ली में शुक्रवार को दिल्ली में आजाद के घर एक अहम बैठक की। कहा जा रहा है कि आजाद ने पत्र लिखकर इन नेताओं को आमंत्रित किया था। माना जा रहा है कि वह इन नेताओं को अपनी तरफ मोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि G23 समूह में कांग्रेस के अंसतुष्ट नेता शामिल है, जिन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में सुधार करने की मांग की थी।