
आम बजट 2023: जानिए किस वित्त मंत्री के नाम है सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारत को आजादी मिलने के बाद पहला बजट 1947 में शनमुखम चेट्टी ने पेश किया था। इसके बाद से हर वित्त मंत्री अपने अंदाज में बजट को संसद में पेश करते आ रहा है। सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड मौजूदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम है। उन्होंने 2020 में दो घंटे 40 मिनट का बजट भाषण दिया था। इस बजट में आयकर के नए तरीके और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO का ऐलान हुआ था।
बजट
हीरूभाई एम पटेल के नाम सबसे छोटे भाषण का रिकॉर्ड
सबसे छोटा बजट भाषण हीरूभाई एम पटेल ने 1977 में दिया था। उन्होंने मात्र 800 शब्दों का अंतरिम बजट पेश किया था। लंबे बजट भाषण में भाजपा नेता जसवंत सिंह का भी नाम शामिल है। उन्होंने 2003 में दो घंटे 13 मिनट का भाषण दिया था। इसके अलावा अरुण जेटली ने भी 2014 में दो घंटे 10 मिनट का बजट भाषण दिया था। जेटली ने बजट में डिफेंस सेक्टर में FDI की लिमिट बढ़ाकर 49 प्रतिशत की थी।