Page Loader
राजस्थान बोर्ड परीक्षा: भूगोल में पाना चाहते हैं अच्छे अंक तो इस तरह करें तैयारी
भूगोल के पेपर की तैयारी के लिए टिप्स (तस्वीरः पिक्साबे)

राजस्थान बोर्ड परीक्षा: भूगोल में पाना चाहते हैं अच्छे अंक तो इस तरह करें तैयारी

लेखन राशि
Mar 09, 2023
06:09 pm

क्या है खबर?

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जारी हैं और 20 मार्च को भूगोल की परीक्षा है। परीक्षा में कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में विद्यार्थी तनाव में हैं और तैयारी में जुटे हुए हैं। भूगोल में अच्छे नंबर लाकर छात्र अंतिम परिणाम में अपने प्रतिशत को सुधार सकते हैं। आज हम आपको भूगोल की तैयारी के टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप परीक्षा में अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।

पाठ्यक्रम

सबसे पहले जानें भूगोल का पाठ्यक्रम

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 12 के भूगोल के पाठ्यक्रम में कई पाठ हैं। इसमें छात्रों को मानव भूगोल, प्रकृति और विषय क्षेत्र पढ़ना होगा। पाठ्यक्रम में विश्व जनसंख्या वितरण, घनत्व, जनसंख्या संघटन, मानव विकास, प्राथमिक क्रियाएं, द्वतीयक क्रियाएं, परिवहन और संचार, मानव बस्ती, भूसंसाधन और कृषि, खनिज और ऊर्जा संसाधनों से संबंधित पाठ हैं। इसके अलावा छात्रों को अंतरराष्ट्रीय व्यापार, मानचित्र, निर्माण उद्योग, भारत के संदर्भ में नियोजन और सतत विकास, भौगोलिक परिपेक्ष्य के मुद्दों के बारे में पढ़ना होगा।

अध्याय

पाठों के बीच संबंध देखें

परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले पाठ्यक्रम को अच्छी तरह समझ लें। अब देखें कि कौन-कौन से अध्याय एक-दूसरे से थोड़े बहुत संबंधित हैं। ऐसे पाठों को एक क्रम में पढ़ने की कोशिश करें। उदाहरण के लिए, विश्व जनसंख्या वितरण, घनत्व और जनसंख्या संघटन को एक साथ पढ़ें। मानव विकास और मानव बस्ती को एक क्रम में पढ़ें। एक जैसे पाठों को एक क्रम में पढ़ने से आप जानकारियों को इंटरलिंक कर पाएंगे। इससे याद करने में आसानी होगी।

रिवीजन

मानचित्रों का अभ्यास करें, फ्लो चार्ट बनाएं

किसी भी विषय में अच्छे अंक पाने के लिए उसका बार-बार रिवीजन करना जरूरी है। रिवीजन को आसान बनाने के लिए महत्वपूर्ण टॉपिकों के फ्लो चार्ट बनाएं। आप महत्वपूर्ण परिभाषाओं, सूत्रों और मानचित्रों का फ्लैश कार्ड भी बना सकते हैं। भूगोल में सबसे ज्यादा जरूरी मानचित्र होते हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बार-बार मानचित्रों का अभ्यास करें। मानचित्रों की मदद से नदी, पहाड़, महत्वपूर्ण देश, जनसंख्या घनत्व और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय मार्ग याद रखने में मदद मिलेगी।

केस स्टडीज

दूसरों को समझाकर याद करें उत्तर

भूगोल एक ऐसा विषय है जो ज्यादातर कॉन्सेप्ट पर आधारित है, हालांकि इसमें आपको महत्वपूर्ण तारीखों के साथ-साथ आंकड़ों को याद रखना पड़ता है। भूगोल के उत्तर बड़े-बड़े होते हैं, जिन्हें लाइन टू लाइन याद रखना मुश्किल है। उत्तर याद रखने का सबसे कारगार तरीका है कॉन्सेप्ट समझना। एक बार सारे कॉन्सेप्ट समझ आ गए तो आप परीक्षा में कोई भी सवाल का जबाव दे सकेंगे। कॉन्सेप्ट को किसी दूसरे को समझाएं, इससे आप ज्यादा जानकारी याद रख सकेंगे।

कमजोर

कमजोर क्षेत्रों पर काम करें

परीक्षा की तैयारी के दौरान पिछले साल के पेपर और सैंपल पेपर हल करें। इससे आपको अपने कमजोर और मजबूत क्षेत्रों का पता लगाने में मदद मिलेगी। आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए सरल पाठ से पढ़ाई शुरू कर कठिन पाठ पर जाएं। आप जिन पाठों का सही से उत्तर नहीं दे पा रहे हैं, उन्हें बार-बार पढें। कमजोर पाठों से संबंधित सवालों को बार-बार हल करके देखें। टॉपर्स की कॉपियां देखकर उत्तर लिखने के तरीको को सुधारें।