Page Loader
पटना हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी से आगे निकला इंडिगो का विमान, 173 यात्री बाल-बाल बचे
पटना हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी से आगे उतर गया इंडिगो का विमान (तस्वीर: एक्स/@IPRDBihar)

पटना हवाई अड्डे पर हवाई पट्टी से आगे निकला इंडिगो का विमान, 173 यात्री बाल-बाल बचे

लेखन गजेंद्र
Jul 16, 2025
11:04 am

क्या है खबर?

बिहार के पटना में स्थित जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार रात को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते बचा। दिल्ली से पटना आ रहा इंडिगो का विमान हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हवाई पट्टी से आगे निकल गया। हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को दोबारा हवा में उड़ाया गया। घटना के दौरान विमान में 173 यात्री सवार थे, जिनकी सांस थम गई। बाद में विमान को हवा में कई चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित उतारा गया।

घटना

क्या है पूरा मामला?

इंडिगो उड़ान 6E-2482 ने मंगलवार शाम को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से पटना के लिए उड़ान भरी थी। विमान को साढ़े 8 बजे पटना पहुंचना था। जैसे ही विमान पटना में हवाई पट्टी पर उतरने लगा, वह निर्धारित लैंडिंग बिंदु से थोड़ा आगे उतर गया। पायलट को लगा कि विमान रोकने के लिए हवाई पट्टी की शेष लंबाई पर्याप्त नहीं और विमान अनियंत्रित हो सकता है, तब उन्होंने समझदारी दिखाकर विमान को वापस हवा में उड़ा दिया।

हादसा

हवा में 3 चक्कर लगाने के बाद सुरक्षित हवाई पट्टी पर उतरा विमान

जैसे ही विमान ने हवाई पट्टी पर उतरने के बाद फिर से उड़ान भरी, यात्रियों की चिंता बढ़ गई और पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि, विमान पटना हवाई अड्डे के ऊपर 2 से 3 चक्कर लगाने के बाद रात 9 बजे सुरक्षित हवाई पट्टी पर उतर गया। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। मामले को लेकर अभी एयरलाइंस और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से कोई जवाब सामने नहीं आया है।

जांच

पटना का हवाई अड्डा है असुरक्षित?

पटना हवाई अड्डे की हवाई पट्टी अपेक्षाकृत छोटी मानी जाती है, जिससे पायलट चुनौतियों का सामना करता है। हालांकि, हवाई पट्टी के विस्तार के लिए आसपास की सरकारी जमीन के अधिग्रहण के प्रयास हो रहे हैं। इसके अलावा हवाई अड्डे के पास सचिवालय का प्रतिष्ठित घंटाघर भी है, जिसकी ऊंचाई के कारण विमानों को मानक 3 डिग्री के बजाय तीखे कोण पर उतरना होता है। घंटाघर की ऊंचाई 17.5 मीटर कम करने का प्रस्ताव हवाई अड्डा अधिकारियों ने रखा है।