
एमी 2025 में नामांकन पाने से चूकी नेटफ्लिक्स की सबसे लोकप्रिय सीरीज 'स्क्विड गेम 2'
क्या है खबर?
2025 के अंतरराष्ट्रीय एमी पुरस्कारों के नामांकन की घोषणा हो गई है। यह समारोह 14 सितंबर, 2025 को लॉस एंजिल्स के पीकॉक थिएटर में आयोजित किया जाएगा। अभिनेता हार्वे गुइलेन और ब्रेंडा सॉन्ग ने ड्रामा-कॉमेडी सीरीज सहित कई श्रेणियों में नामांकनों का ऐलान किया। जहां एडम स्कॉट और जैक चेरी की 'सेवरेंस' 27 नामांकनों के साथ सबसे अधिक नामांकन पाने वाली सीरीज बनकर उभरी, वहीं कोरियन थ्रिलर वेब सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन को नामांकन में जगह नहीं मिली।
नामांकन
नहीं मिला एक भी नामांकन
OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की लोकप्रिय सीरीज 'स्क्विड गेम' के दूसरे सीजन को एक भी नामांकन नहीं मिला है। अब यह एमी पुरस्कार की दौड़ से बाहर हो गई है। बता दें कि 'स्क्विड गेम' को दुनियाभर में दर्शकों की खूब वाहवाही मिली थी। पहले सीजन के लिए ली जंग-जे (Lee Jung-jae) को ड्रामा सीरीज कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के पुरस्कार से नवाजा गया है। यह नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज में से एक है।
सीरीज
'स्क्विड गेम' के बारे में जानिए
'स्क्विड गेम' का पहला सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था, वहीं 'स्क्विड गेम 2' बीते साल आया था। इस सीरीज का तीसरा सीजन 27 जून, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। यह इस लोकप्रिय कोरियाई थ्रिलर का आखिरी सीजन है। 'स्क्विड गेम' कुछ ऐसे लोगों की कहानी है जो जिंदगी में खुद को हारा हुआ महसूस करते हैं। इन सबको एक दिन एक प्रतियोगिता के लिए बुलाया जाता है। जीतने वाले को एक बड़ी रकम दी जाएगी।