Page Loader
JEE Main 2019: पेपर-2 के दोनों पालियों का एनालिसिस यहां से देंखे, जानें छात्रों की गलती

JEE Main 2019: पेपर-2 के दोनों पालियों का एनालिसिस यहां से देंखे, जानें छात्रों की गलती

Jan 09, 2019
01:12 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 8 जनवरी, 2019 को होने वाले JEE Main पेपर-2 (B. Arch/B.Planning) की दोनों पालियों का सफलतापूर्वक समापन कर दिया है। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 02:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक आयोजित की गई थी। गणित और सामान्य योग्यता अनुभाग, पेन और पेपर पर आधारित था, जबकि ड्राइंग टेस्ट कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में था। यहां जानें पेपर का पूरा एनालिसिस।

पेपर

ड्राइंग और सामान्य योग्यता का अनुभाग रहा आसान

परीक्षा के लिए कुल 1 लाख 80 हज़ार 52 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था। पेपर-2 में कुल 83 प्रश्न थे, जिसमें गणित के 30, सामान्य योग्यता के 50 और ड्राइंग के 3 प्रश्न पूछे गए थे। कुछ छात्रों के लिए अधिकांश पेपर का स्तर मध्यम था। साथ ही गणित खंड में केवल 40% प्रश्न CBSE 12वीं से पूछे गए थे, जबकि 60% प्रश्न CBSE 11वीं से थे। हालांकि, ड्राइंग और सामान्य योग्यता अनुभाग छात्रों के अनुसार आसान थे।

जानकारी

छात्रों ने की ये गलती

छात्रों द्वारा की गई सबसे आम गलती ये रही कि वे सत्यापन के लिए पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी ले कर गए थे। NTA द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार, उम्मीदवारों को केवल मूल रूप में पहचान पत्र ले जाना था।

परीक्षा

गणित सेक्शन था सबसे कठिन

अगर हम पेपर-2 की दूसरी पाली के परीक्षा की बात करते हैं तो इसमें भी पहली पाली की तरह कुल 83 प्रश्न थे, जिसमें गणित के 30, सामान्य योग्यता के 50 और ड्राइंग के 3 प्रश्न पूछे गए थे। अधिकांश छात्रों के अनुसार पूरी परीक्षा का स्तर मध्यम था, लेकिन वहीं पेपर में शामिल होने वाले कुछ छात्रों ने ये भी कहा कि गणित सेक्शन सबसे कठिन था। सामान्य योग्यता तीनों खंडों में सबसे आसान खंड था।