SSC JE 2019: इन टिप्स को अपनाकर करें तैयारी, जानें परीक्षा पैटर्न
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल जैसे कई इंजीनियरिंग विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद के लिए भर्ती निकाली है। जूनियर इंजीनियर (JE) की भर्ती के लिए एक परीक्षा आयोजित की जाती है। परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के योग्य होते हैं। किसी भी परीक्षा को बिना सही तैयारी के पास नहीं किया जा सकता है। इसलिए हम आपको इस लेख में SSC JE परीक्षा पैटर्न और परीक्षा तैयारी के बारें में बताएंगे।
दो फेज में होती है परीक्षा
SSC JE की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा कंप्यूटर आधारित (CBT) होगी। ये परीक्षा दो फेज (पेपर-1 और पेपर-2) में आयोजित की जाती है। पेपर-1 ऑब्जेक्टिव प्रकार का होता है वहीं पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव पेपर होता है। पेपर-1 में तीन सेक्शन जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस और जनरल इंजीनियरिंग शामिल है और पेपर-2 में केवल एक सेक्शन, जनरल इंजीनियरिंग शामिल है।
स्ट्रेटजी बनाने का है पर्याप्त समय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 अगस्त, 2019 से शुरू हो गई थी। अभी तक भर्ती के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है। अभी उम्मीदवारों के पास पर्याप्त समय है कि वो परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अच्छी तरह से समझकर तैयारी के लिए अपनी स्ट्रेटजी बना सकते हैं। इसके साथ ही उनके पास प्रैक्टिस करने का भी पर्याप्त समय है।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
अगर हम परीक्षा पैटर्न की बात करें, तो पेपर-1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग व जनरल अवेयरनेस से 50-50 नंबर के 50-50 प्रश्न और जनरल इंजीनियरिंग से 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए उम्मीदवार को पूरे दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं पेपर-2 जनरल इंजीनियरिंग से 300 नंबर का पूछा जाएगा। जिसको हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।
पेपर-1 में होगी निगेटिव मार्किंग
पेपर-1 में ऑब्जेक्टिव प्रकार और बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) प्रकार के प्रश्न होंगे। प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों में होंगे।बता दें कि पेपर-1 में निगेटिव मार्किंग की जाएगी। प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 0.25 नंबर काटे जाएंगे। इसलिए अच्छे से समझकर उत्तर दें।
टेक्निकल भाग के लिए ऐसे करें तैयारी
उम्मीदवार को पहले फेज के टेक्निकल भाग को पास करने के लिए थ्योरी और फार्मूला बेस्ड प्रश्नों पर ध्यान देना चाहिए। आपकी जाइस फेज में अच्छा स्कोर करने के लिए उम्मीदवार को अपने संबंधित क्षेत्रों के सभी टेक्निकल कॉन्सेप्ट को अच्छे से समझना चाहिए। कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए उम्मीदवारों को पिछले साल के प्रश्न पत्र हल करने चाहिए और कॉन्सेप्ट को समझना चाहिए।
नॉन टेक्निकल भाग के लिए ऐसे करें तैयारी
उम्मीदवारों को पहले फेज के नॉन टेक्लिकल भाग की तैयारी के लिए मुख्य रूप से करेंट अफेयर्स पर ध्यान देना चाहिए। उम्मीदवार को खासकर पिछले छह से सात महीनों के करेंट अफेयर्स पढ़ाना चाहिए। इसमें इंडियन जियोग्राफी (मानचित्र-आधारित प्रश्न), मॉडर्न हिस्ट्री और पॉलिटिक्स जैसे विषय शामिल हैं। अन्य सेक्शन की तुलना में रीजनिंग का भाग आसान होता है। एक उम्मीदवार को अच्छी तरह से स्कोर करने के लिए कॉन्सेप्ट की बेसिक समझ होनी चाहिए।
पेपर-2 के लिए ऐसे करें तैयारी
पेपर-2 डिस्क्रिप्टिव प्रकार का होता है। इसमें उम्मीदवार को विस्तृत तरीके से प्रश्नों का उत्तर देना होता है। इसके लिए पिछले भागों की तुलना में अधिक प्रैक्टिस करने की आवश्यकता होगी है। सिलेबस को समझें और मुख्य विषयों पर अधिक ध्यान दें। परीक्षा में हर टॉपिक के प्रश्न शामिल नहीं होंगे, इसलिए उम्मीदवारों के लिए सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए। इससे उन्हें अच्छा स्कोर करने में मदद मिलेगी।
हैंडराइटिंग पर दें ध्यान
फेज दो के लिए उम्मीदवारों को हैंडराइटिंग पर ध्यान देना चाहिए। जैसे कि आपको पता है कि पेपर-2 में आपको विस्तृत उत्तर लिखने होंगे। इसलिए साफ और अच्छा लिखने के लिए समय से प्रैक्टिस करते रहें और लिख-लिख कर पढ़ने की कोशिश करें।