Page Loader
परीक्षा के डर को दूर करने के लिए DU के छात्रों ने बनाया पोर्टल

परीक्षा के डर को दूर करने के लिए DU के छात्रों ने बनाया पोर्टल

Nov 27, 2019
02:27 pm

क्या है खबर?

बोर्ड परीक्षा 2020 का समय अब नजदीक आ गया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के समय ज्यादातर छात्र तनाव में आ जाते हैं। बोर्ड परीक्षाओं के नंबर भविष्य के लिए काफी महत्व रखते हैं, इसलिए छात्रों के डर को दूर करने के लिए उनके माता-पिता और शिक्षकों भी उनका मनोबल बढ़ाते हैं। लेकिन अब छात्र अपने आप ही अपना डर दूर कर पाएंगे और ऐसा करने में दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्र उनकी मदद करेंगे। आइए जानें कैसे।

पोर्टल

DU के छात्रों ने बनाया एक पोर्टल

DU के क्लस्टर इनोवेशन सेंटर के B.Tech के छात्रों ने एक पोर्टल तैयार किया है। उसमें बोर्ड परीक्षा से पहले स्कूल द्वारा आयोजित होने वाली प्री बोर्ड परीक्षा से पहले एक और प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जी हां अब छात्र बोर्ड में शामिल होने से पहले छात्र दो प्री बोर्ड परीक्षाएं देंगे, जिससे उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ जाएगा और बोर्ड परीक्षा को लेकर उनका डर अपने आप ही दूर हो जाएगा।

मॉक बोर्ड

मॉक बोर्ड रखा गया नाम

इस प्रोजेक्ट पर मुकुल गढ़वाल, संचित बनाती के साथ-साथ नौ छात्र काम कर रहे हैं। इसका नाम मॉक बोर्ड डाट इन रखा गया है। मुकुल ने बताया कि दिसंबर, 2019 में दिल्ली के प्राईवेट स्कूलों के साथ मिलकर प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। लगभग 3,000 छात्रों ने इस प्री बोर्ड परीक्षा के लिए रजिसट्रेशन कराया है। रजिसट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर, 2019 है। अंतिम तिथि तक 6,000 छात्रों के रजिस्ट्रेशन कराने की उम्मीद है।

जानकारी

कब से होंगी परीक्षाएं

बता दें कि इन प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 24 से 32 दिसंबर, 2019 तक किया जाएगा। परीक्षाओं के लिए 15 दिसंबर, 2019 से एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षा का रिजल्ट पोर्टल पर 15 जनवरी, 2020 को अपलोड कर दिया जाएगा।

साल 2018

पिछले साल राजस्थान बोर्ड से हुई थी शुरूआत

साल 2018 में इसकी शुरूआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर राजस्थान बोर्ड से की गई थी, लेकिन अब इसकी शुरूआत दिल्ली से की जा रही है। इस प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन चंदीगढ़ में भी किया जाएगा। परीक्षा DU के सीनियर प्रोफेसरों के नेतृत्व में होगी। प्राइवेट स्कूलों के छात्रों को विभिन्न 14 स्कूलों में परीक्षा के लिए भेजा जाएगा। छात्रों के रिजल्ट पर विशेषज्ञों की प्रतिक्रियाएं होंगी और उन्हें स्टडी मैटेरियल भी दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

प्री बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले पोर्टल mockboard.in पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर Register Now पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी, उसमें अपना नाम डालें। अब OK करें। इसके बाद इपना मोबाइल नंबर डालें और OK करके आगे बढ़ें। अब आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी होगी। ऐसे करते-करते आपको सभी विवरण दर्ज करने होंगे। हम छात्रों को सलाह देंगे कि अपने द्वारा भरे जारे रहे विवरण सही भरें।