Page Loader
JEE Main 2019: कल से होने वाली परीक्षा के लिए ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण बातें

JEE Main 2019: कल से होने वाली परीक्षा के लिए ध्यान रखें ये महत्वपूर्ण बातें

Jan 07, 2019
06:47 pm

क्या है खबर?

जैसे कि आपको पता ही होगा कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) भारत के शीर्ष संस्थानों में प्रवेश के लिए सबसे कठिन इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। JEE में मेन और एडवांस दो परीक्षा होती हैं। 2019 से राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA), JEE का आयोजन साल में दो बार (जनवरी और अप्रैल में) करेगी। JEE जनवरी सत्र के लिए लगभग 9 लाख 50 हज़ार से अधिक छात्रों ने पंजीकृत किया है। उम्मीदवारों के लिए यहां कुछ महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं।

एडमिट कार्ड

अपना एडमिट कार्ड और परीक्षा स्थल पहले ही देख लें

8 जनवरी, 2019 से 12 जनवरी, 2019 तक होने वाली मेन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को अपने JEE मेन एडमिट कार्ड की सावधानीपूर्वक जांच करनी चाहिए और परीक्षा केंद्र, स्थान का विवरण, परीक्षा का समय, रिपोर्टिंग समय आदि को नोट करना चाहिए। छात्रों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा के दिन परेशानी से बचने के लिए अपने परीक्षा स्थल की पहले ही जाँच कर लें। इसलिए 'सेंटर लोकेटर' फीचर को वेबसाइट पर लॉन्च किया गया है।

परीक्षा केन्द्र

समय से पहले पहुंचें परीक्षा केन्द्र

परीक्षा केन्द्र पर अपना एडमिट कार्ड ले जाना नहीं भूलना चाहिए। हम उम्मीदवारों को सलाह देंगे कि परीक्षा में उन्हें कम से कम 2 कॉपी लेनी चाहिए। जिससे कि अगर एक कॉपी कहीं गिर जाए, तो उनके पास दूसरी हो। दिए गए रिपोर्टिंग समय से कम से कम 15 मिनट पहले उन्हें परीक्षा केंद्र पर पहुंचना चाहिए। परीक्षा शुरू होने से पहले, उन्हें सावधानीपूर्वक निर्देशों को पढ़ना चाहिए। उम्मीदवारों को परीक्षा के अंत तक छोड़ने की अनुमति नहीं है।

अन्य वस्तुएं

एडमिट कार्ड के साथ इन चीजों को ले जाना न भूलें

एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवार एक रंगीन पासपोर्ट आकार की तस्वीर जैसी कि उन्होंने JEE मेन आवेदन के लिए प्रदान की हो, भी ले जाएं। जिसे उनकी अटेंडेंस शीट पर चिपकाया जाएगा। साथ ही छात्रों को बिना पहचान सत्यापन के परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा, PWD उम्मीदवारों को अपना PWD प्रमाण पत्र ले जाना चाहिए। उन्हें अपने मूल फोटो पहचान दस्तावेजों को ले जाना आवश्यक है। उनकी फोटोकॉपी से काम नहीं चलेगा।

जानकारी

ये मान्य फोटो पहचान प्रमाण दस्तावेज ले जाएं

उम्मीदवार सरकार द्वारा जारी मूल फोटो पहचान प्रमाण दस्तावेजों में से किसी को भी ले जा सकते हैं। जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि शामिल हैं। स्कूलों/कॉलेजों आदि द्वारा जारी किए गए या फोन पर फोटो आईडी अमान्य हैं।

प्रतिबंधित वस्तुएं

इन वस्तुएं को ले जाने की अनुमति नहीं

छात्र कोई स्टेशनरी आइटम नहीं ले जा सकते हैं। उन्हें परीक्षा हॉल में रफ कार्य करने के लिए खाली शीट दी जाएगी। उन्हें ज्योमेट्री/पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग/पर्स, कागज/स्टेशनरी का सामान, खाने-पीने का सामान या पानी, फोन/ईयरफोन/माइक्रोफोन/कैलकुलेटर, लॉग टेबल, कैमरा, टेप-रिकॉर्डर, डॉक्यूमेंट, स्लाइड नियम, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि चीजें परीक्षा केन्द्र में ले जाने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि एप्टीट्यूड टेस्ट पेपर-II के लिए, उम्मीदवारों को अपने स्वयं के ज्यामिति बॉक्स, पेंसिल, इरेज़र, रंगीन पेंसिल/क्रेयॉन ले जाना चाहिए।

जानकारी

डायबिटीज रोगी ले जा सकते हैं ये वस्तुएं

हालांकि, JEE Main के लिए आने वाले डायबिटीज के उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में कुछ सामान ले जाने की अनुमति होगी। इन वस्तुओं में टैबलेट, खाने का सामान जैसे फल और एक पारदर्शी पानी की बोतल शामिल हैं।