JEE Main 2019: जारी हुई उत्तर कुंजी, यहां से दर्ज करें आपत्ति
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की गई JEE Main 2019 की परीक्षा की उत्तर कुंजी (Answer Key) जारी कर दी गई है। जिन अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी थी वो NTA JEE Main 2019 की वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी की जांच कर सकते हैं। उत्तर कुंजी की जांच करके उम्मीदवार उसके आधार पर अपने रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवार, उत्तर कुंजी से असंतुष्ट होने पर आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं। आइए जानें कैैसे देंखे उत्तर कुंजी।
कब आयोजित हुई थी परीक्षा
JEE Main 2019 का आयोजन 08, 09, 10, 11 और 12 जनवरी, 2019 को किया गया था। साथ ही 14 जनवरी, 2019 को क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दी गई थी। आपको बता दें कि इस बार परीक्षा में लगभग 9 लाख 41 हज़ार 117 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। उत्तर कुंजी में प्रश्न आईडी और सही विकल्प आईडी शामिल होंगे। उम्मीदवार अपने प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट का उपयोग कर अपने उत्तरों की जांच कर सकते हैं।
कैसे दर्ज करें आपत्ति
जो उम्मीदवार उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं है वे आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। आपत्ति दर्ज करने के लिए उम्मीदवारों को विकल्प आईडी चुनने की आवश्यकता है। उम्मीदवारों को आपत्ति करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। होम पेज पर आपत्ति करने के लिए दी गई लिक पर क्लिक करें। फिर उम्मीदवार को आवेदन संख्या और पासवर्ड या आवेदन संख्या और जन्म तिथि डालकर लॉगइन करना होगा। इसके बाद आप विकल्प आईडी चुनकर क्लेम पर क्लिक करें।
आपत्ति के लिए देना होगा शुल्क
आपको बता दें कि उम्मीदवारों को उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों को प्रत्येक प्रश्न के लिए Rs. 1,000 का शुल्क भुगतान करना होगा। आप 18 जनवरी, 2019 तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
कैसे देंखे उत्तर कुंजी
उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले NTA की आधिकारिक वेबसाइट www.jeemain.nic.in पर जाना होगा। उसके बाद आपके सामने होम पेज पर दी गई उत्तर कुंजी के लिए लिंक पर क्लिक करना है। अब उम्मीदवार को अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड या आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ सिक्योरिटी पिन दर्ज करके लॉगइन करना होगा। अब उम्मीदवार के सामने JEE Main 2019 उत्तर कुंजी होगी। अब उम्मीदवार उसे जांच सकते हैं।
यहां से दर्ज करें आपत्ति
जिन उम्मीदवारों ने JEE Main 2019 परीक्षा दी थी वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर उत्तर कुंजी देखकर आपत्ति दर्ज कर सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आपत्ति कर सकते हैं। आपत्ति करने के लिए यहां क्लिक करें।