सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश के लिए शुरू हुई प्रक्रिया, इस तिथि तक करें आवेदन
क्या है खबर?
हर बच्चे के माता-पिता का सपना अपने बच्चों को सैनिक स्कूलों में पढ़ाने का होता है।
सैनिक स्कूल में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 10 अक्टूबर, 2019 को सैनिक स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी थी, लेकिन अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है।
लेकिन ये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया केवल लड़कियों के दाखिले के लिए है।
आइए जानें कैसे करें आवेदन।
तिथियां
कब तक कर सकते हैं आवेदन?
सैनिक स्कूल सोसाइटी ने सैनिक स्कूलों में लड़कियों के दाखिले के लिए आवेदन पोर्टल फिर से एक्टिव कर दिया है। ये आवेदन के बीजापुर व कोडागू, महाराष्ट्र के चंद्रपुर, उत्तराखंड के घोड़ाखाल, आंध्र प्रदेश के कलिकिरि के सैनिक स्कूलों के लिए होंगे।
बता दें कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 दिसंबर, 2019 है।
6वीं और 9वीं में दाखिले कि लिए AISSEE का आयोजन 05 जनवरी, 2020 को होगा।
पात्रता
ये छात्र कर सकते हैं आवेदन
6वीं में प्रवेश के लिए 10-12 साल के बीच वाले बच्चे आवेदन करने के पात्र हैं। वहीं 9वीं के लिए छात्रों की आयु 13-15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 मार्च, 2020 के संदर्भ में की जाएगी।
आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के छात्रों को 400 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देनी होगी।
पायलेट प्रोजेक्ट के सफल होने के बाद छात्राओं को प्रवेश दिया जा रहा है।
आवेदन प्रक्रिया
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
अब होम पेज पर APPLICATION FORM के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नई विंडों खुलकर आ जाएगी। उसमें दिए जा रहे निर्देशों को अच्छे से पढ़ें और आगे बढ़ें।
इसके बाद मांगे जा रहे सभी विवरण दर्ज करके आवेदन करें। आवेदन सबमिट करने से पहले अपने द्वारा भरे गए विवरण जांच लें।
जानकारी
यहां से करें आवेदन
सैनिक स्कूल में लड़कियों के प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।