JEE Main 2019: अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने अप्रैल में होने वाली JEE मेन 2019 परीक्षा के आवेदन पत्र जारी कर दिए हैं। NTA ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी करके दी है। NTA ने जनवरी, 2019 में भी JEE मेन परीक्षा का आयोजन किया था, जिसका रिजल्ट घोषित कर दिया गाया है। अब से NTA साल में दो बार JEE की परीक्षा आयोजित कराएगा। अप्रैल में होने वाली परीक्षा के लिए विवरण इस लेख से पढ़ें।
7 मार्च, 2019 तक होंगे आवेदन
अप्रैल में होने वाली JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 08 फरवरी, 2019 से शुरू होकर 07 मार्च, 2019 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान 08 फरवरी, 2019 से 08 मार्च, 2019 तक होगा। परीक्षा का आयोजन 07 अप्रैल, 2019 से 20 अप्रैल, 2019 के बीच किया जाएगा। पेपर 1 का रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 तक जारी कर दिया जाएगा और पेपर 2 का रिजल्ट 15 मई, 2019 तक जारी कर दिया जाएगा।
क्या है आवेदन शुल्क
किसी भी एक पेपर में उपस्थित होने के लिए पुरूष उम्मीदवारों को 500 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 250 रूपये का भुगतान करना होगा। PWD, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपये देने होंगे। वहीं दोनों पेपर में शामिल होने के लिए पुरूष उम्मीदवारों को 900 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 450 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि PWD, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ट्रांसजेंडर श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये देने होंगे।
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemian.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर जाने के बाद, आपको Apply For JEE Main April 2019 पर क्लिक करना होगा। अब आपके सामने पहला विकल्प Fresh Candidate Registration और दूसरा विकल्प JEE (Main) January 2019 Registered Candidates का होगा। आपको जैसे रजिस्ट्रेशन करना है, उसके लिए Proceed to apply पर क्लिक करें। अब मांगे गए विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें। अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।