AIIMS MBBS और NEET में से क्या है बेहतर विकल्प? जानें
देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए AIIMS MBBS प्रवेश परीक्षा और NEET (UG) मेडिकल उम्मीदवारों के बीच सबसे लोकप्रिय परीक्षाओं में से हैं। उम्मीदवारों को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए अच्छी समझ होनी चाहिए। उम्मीदवारों को परीक्षा के कठिनाई स्तर पर भी विचार करना चाहिए। इससे उन्हें बता चलेगा कि कौनसा विकल्प उनके लिए बेहतर है। AIIMS MBBS और NEET के बारे में सारी जानकारी इस लेख से पढ़ें।
सिलेबस में है कई अंतर
AIIMS MBBS और NEET दोनों परीक्षा उम्मीदवारों के अच्छे भविष्य के लिए उपयोगी हैं। हालांकि इन परीक्षाओं के सिलेबस और कठिनाई स्तर में कई अंतर हैं। NEET में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी शामिल हैं। वहीं AIIMS MBBS में फिजिक्स, केमिस्ट्री, और बायोलॉजी के साथ-साथ जनरल नॉलेज, एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग भी शामिल हैं। AIIMS MBBS में GK, एप्टीट्यूड और लॉजिकल रीजनिंग के अलग सेक्शन हैं, इसलिए इसे NEET से अधिक कठिन माना जाता है।
क्या है परीक्षा पैटर्न?
AIIMS MBBS परीक्षा में 200 ऑब्जेक्टिव प्रकार के प्रश्न होते हैं। जिनके लिए आपको साढ़े तीन घंटे का समय दिया जाता है। वहीं NEET में 180 MCQ होते हैं, जिनको हल करने के लिए पूरे तीन घंटे का समय दिया जाता है। AIIMS MBBS परीक्षा पूरे 200 नंबर की और NEET 720 नंबर के लिए होती है। दोनों परीक्षाओं में निगेटिव मार्किंग है। NEET 2020 परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी और AIIMS MBBS 2020 ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
किस परीक्षा में आते हैं कितने प्रश्न
NEET में तीन सेक्शन होते हैं। जिसमें फिजिक्स में 180 नंबर के 45 प्रश्न, केमिस्ट्री में 180 नंबर के 45 प्रश्न और बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में 360 नंबर के 90 प्रश्न होते हैं। AIIMS MBBS में पांच सेक्शन होते हैं। फिजिक्स में 60 नंबर के 60 प्रश्न, केमिस्ट्री में 60 नंबर के 60 प्रश्न, बायोलॉजी में 60 नंबर के 60 प्रश्न, एप्टीट्यूड ऐंड लॉजिकल थिंकिंग और सामान्य ज्ञान के 10-10 नंबर के 10-10 प्रश्न होते हैं।
किस परीक्षा में है प्रवेश के ज्यादा अवसर
NEET (UG) सरकारी, प्राइवेट, केंद्र पोषित संस्थानों और MBBS और BDS डिग्री के लिए डीम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए है। AIIMS MBBS नई दिल्ली, ऋषिकेश, रायपुर, जोधपुर, भोपाल, पटना, गुंटूर, नागपुर और भुवनेश्वर में AIIMS संस्थानों में प्रवेश के लिए है। NEET को पास करके आप देश के कई टॉप कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। वहीं AIIMS MBBS को पास करके आप सिर्फ नौ AIIMS संस्थानों में से किसी एक में प्रवेश ले सकते हैं।
किस परीक्षा के लिए मिलते हैं कितने प्रयास
AIIMS MBBS के लिए परीक्षा देने के लिए प्रयासों की कोई सीमा नहीं हैं। उम्मीदवार 25 वर्ष की आयु तक परीक्षा में कितनी भी बार शामिल हो सकता है। वहीं NEET (UG) परीक्षा में एक उम्मीदवार केवल तीन बार ही शामिल हो सकता है।
किस परीक्षा की सफलता की दर है ज्यादा सही
NEET 2019 की सफलता की दर (Success Rate) 56.5% थी, जबकि AIIMS MBBS 2019 की सफलता की दर केवल 33.62% थी। इसके अलावा AIIMS MBBS में NEET की तुलना में अधिक प्रश्न और अनुभाग शामिल हैं। ये सभी कारक AIIMS MBBS को NEET से कठिन बनाते हैं। मेडिकल उम्मीदवारों को इन प्रवेश परीक्षाओं को पास करने के लिए पूरी तरह से तैयार होना चाहिए और सफलता प्राप्त करने के लिए ग्रेडअप की टेस्ट सीरीज़ काफी अच्छी हैं।