
RRB NTPC के लिए ऐसे करें तैयारी, जानें क्या है परीक्षा पैटर्न और कब होगी परीक्षा
क्या है खबर?
अगर आपने भी रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) NTPC भर्ती 2019 के लिए आवेदन किया है और परीक्षा की तिथि का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दें कि जारी अधिसूचना के अनुसार कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) अक्टूबर-सितंबर, 2019 में आयोजित होने वाली थी, लेकिन अभी तक परीक्षा की तिथि जारी नहीं की गई है।
लेकिन आपको अपनी परीक्षा के तैयारी अभी से ही शुरू करनी चाहिए। हम आपको इस लेख में परीक्षा पैटर्न और तैयारी के टिप्स बताएंगे।
जानकारी
नवंबर-दिसंबर में हो सकती है परीक्षा
अभी तक RRB NTPC भर्ती 2019 के लिए होने वाली परीक्षा की तिथि तय नहीं की गई है। लेकिन खबरों के अनुसार परीक्षा नवंबर य़ा दिसंबर, 2019 में आयोजित की जा सकती है। जिसके लिए उम्मीदवारों के पास कम समय रह गया है।
परीक्षा पैटर्न
क्या है परीक्षा पैटर्न?
RRB NTPC परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे। तीनों सेक्शन में मिलाकर कुल 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिनको हल करने के लिए पूरे 90 मिनट का समय दिया जाएगा।
परीक्षा में जनरल अवेयरनेस के 40, गणित से 30 और जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग के 30 प्रश्न शामिल होंगे।
परीक्षा में MCQ प्रकार के प्रश्न होंगे।
बता दें कि इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत प्रश्न के लिए 1/3 नंबर काटा जाएगा।
तैयारी के टिप्स #1
एक सही स्ट्रेटजी बनाएं
अगर परीक्षा नवंबर य़ा दिसंबर में होती है, तो आपके पास अभी स्ट्रेटजी बनाने का सही समय है।
सबसे पहले आज पूरे सिलेबस और पाठ्यक्रम को समझें। उसके बाद एक स्ट्रेटजी बनाएं कि आपको कहां से और कैसे पढ़ना है।
जब आप एक टाइम टेबल बना लेते हैं, तो आप प्रत्येक विषय को पर्याप्त समय दे पाते हैं।
इसके साथ-साथ आपको टाइम टेबल में रिवीजन करने का समय भी निर्धारित करना होगा।
जानकारी
कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ रखें
आपको कॉन्सेप्ट पर अच्छी पकड़ रखनी चाहिए। किसी भी प्रश्न को सही से और समय पर हल करने के लिए जरुरी है, कि आपको उस प्रश्न के कॉन्सेप्ट को समझना होगा। कॉन्सेप्ट को समझने के बाद आपको प्रश्न हल करने में आसानी होगी।
#3
ट्रिक से हल करें प्रश्न
गणित सेक्शन के प्रश्न हल करने के आपको ट्रिक्स का उपयोग करना होगा। जी हां आप प्रश्नों को शॉर्ट-कट तरीकों या ट्रिक अपनाकर हल करेंगे, तो आपके पास सभी प्रश्नों को हल करने के लिए पर्याप्त समय होगा।
सटीकता और गति बढ़ाने के लिए ट्रिक्स की प्रैक्टिस करें। प्रैक्टिस करने के लिए सैंपल पेपर हल कर सकते हैं, ऑनलाइन टेस्ट और मॉक टेस्ट हल कर सकते हैं।
#4
इन अच्छी किताबों से पढ़ें
सामान्य जागरूकता के लिए आप लूसेंट सामान्य ज्ञान, मनोरमा ईयरबुक, अरिहंत सामान्य ज्ञान और 10वीं से 12वीं की NCERT की किताबें पढ़ें।
गणित के लिए आरएस अग्रवाल की क्वांटेटिव एप्टीट्यूड, राजेश वर्मा की फास्ट ट्रैक, NCERT की गणित की किताबें, राकेश यादव की एडवांस गणित पढ़ें।
लॉजिकल रीजनिंग के लिए एमके पांडे की रीजनिंग, एडगर थोर्प की रीजनिंग, आरएस अग्रवाल की रीजनिंग और नॉन वर्बल रीजनिंग, बीएस सिजवाली, लुकिंग इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग की रीजनिंग की किताबें पढें।
जानकारी
मॉक टेस्ट जरुर दें
किसी भी परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी है कि आप जो भी पढ़े उसका रिवीजन जरुर करें। अगर आप रिवीजन नहीं करेंगे, तो आप पढ़ा हुआ भूल जाएंगे। रिवीजन करने के लिए आप ऑनलाइन मॉक टेस्ट दे सकते हैं।