JEE Advanced 2019: 19 मई को आयोजित होगी परीक्षा, इतने उम्मीदवार होंगे शॉर्टलिस्टेड
अगर आप भी इस साल JEE एडवांस की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपके लिए ये खबर जानना बहुत जरूरी है। आपके बता दें कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, रुड़की (IIT Roorkee) ने ज्वाइंट एंट्रेंस परीक्षा (JEE) एडवांस 2019 के लिए प्रिलिमनरी पोस्टर जारी कर दिया है। इसके साथ ही JEE एडवांस 2019 के लिए परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है और ये भी बता दिया गया है कि कितने उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड होंगे। आइए जानें।
19 मई को होगी परीक्षा
बता दें कि जो उम्मीदवार JEE मेन 2019 परीक्षा पास करेंगे, सिर्फ वे ही JEE एडवांस परीक्षा में शामिल हो पाएंगे। JEE मेन 2019 परीक्षा में प्राप्त रैंक के आधार पर JEE एडवांस परीक्षा 2019 के लिए लगभग 2 लाख 24 हज़ार उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके साथ ही JEE एडवांस परीक्षा 19 मई, 2019 को आयोजित की जाएगी। वेबसाइट पर जारी पोस्टर के अनुसार उम्मीदवार की आयु 25 साल या उससे कम होनी चाहिए।
कब होंगे आवेदन
JEE मेन के रिजल्ट आने के बाद JEE एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन मई, 2019 के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएंगे। जब JEE मेन 2019 रैंक की घोषणा होगी, उस समय JEE एडवांस्ड परीक्षा के लिए कट ऑफ भी जारी कर दी जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अनुसार JEE मेन रिजल्ट 30 अप्रैल, 2019 तक घोषित हो जाएंगे। इस साल से NTA साल में दो बार JEE मेन आयोजित करा रही है।
07 मार्च तक करें JEE Main के लिए आवेदन
अप्रैल में होने वाली JEE Main परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार 07 मार्च, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान भी 08 मार्च, 2019 तक करना होगा। परीक्षा 07 अप्रैल, 2019 से 20 अप्रैल, 2019 के बीच आयोजित की जाएगी। आवेदन करने के लिए NTA JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemian.nic.in पर जाएं या हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करें। आवेदन के लिए यहां क्लिक करें।
कैसे करें तैयारी
JEE की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको अपने परीक्षा पैटर्न को समझना चाहिए। आज के समय में आप ऑनलाइन माध्यम से भी JEE की तैयारी कर सकते हैं। आप कुछ माबाइल ऐप जैसे Toppr, Formula Deck, EduRev JEE और IIT JEE Video Lectures आदि डाउनलोड करके अपनी तैयारी कर सकते हैं। साथ ही आप कुछ ऑनलाइन कोर्स ज्वाइन करके भी तैयारी कर सकते हैं। अगर आप सही तरह से तैयारी करते हैं, तो सफलता प्राप्त कर सकते हैं।