NET June Exam 2019: अब गद्यांश पढ़ने के लिए नहीं करनी होगी स्क्रॉलिंग
क्या है खबर?
इस साल जून में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय योग्यता परीक्षा (NET) में परीक्षार्थियों को अब एक समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
NET की परीक्षा में अक्सर परीक्षार्थियों को स्क्रॉलिंग (scrolling) की समस्या होती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
NET परीक्षा, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कराई जाती है।
NTA ने परीक्षार्थियों की स्क्रॉलिंग की परेशानी का हल निकाल लिया है और इसको जून में होने वाली परीक्षा में लागू किया जाएगा।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
गद्यांश
गद्यांश पढ़ने के लिए करना पड़ता है बहुत स्क्रॉल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NET की परीक्षा ऑनलाइन आयोजित कराई जाती है।
इस परीक्षा में कई बार गद्यांश इतने बड़े आ जाते हैं कि इसको पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को न केवल बार-बार ऊपर से नीचे स्क्रॉल (Scroll) करना पड़ता है बल्कि दाएं से बाएं भी स्क्रॉल करना पड़ता है।
NTA के प्रमुख विनीत जोशी ने बताया है कि पिछली NET परीक्षा के बाद कई जगह से स्क्रॉलिंग की समस्या को लेकर शिकायतें मिली थीं।
स्क्रॉलिंग
दाएं से बाएं जाने के लिए स्क्रॉलिंग को किया खत्म
साथ ही जोशी ने ये भी बताया है कि इस समस्या को दूर करने के लिए विशेषज्ञों को लगाया गया है और इसका समाधान भी निकाल लिया गया है।
जून में होने वाली परीक्षा के लिए सबसे पहले दाएं से बाएं या बाएं से दाएं जाने के लिए स्क्रॉलिंग को खत्म कर दिया गया है।
हालांकि किसी-किसी प्रश्न में अभी भी ऊपर से नीचे या नीचे से ऊपर जाने के लिए स्क्रॉलिंग करनी पड़ सकती है।
जानकारी
प्रश्न पत्र तैयार करने वाले विशेषज्ञों से कहा गया ये
आपको बता दें कि बाएं से दाएं जाने पर स्क्रॉलिंग करने के साथ ही जो विशेषज्ञ प्रश्न पत्र (पेपर) तैयार करते हैं, उनसे कहा गया है कि वे गद्यांश इतना बड़ा न दें कि उसको पढ़ने के लिए बार-बार स्क्रॉल करना पड़े।
परीक्षा
20 से 28 जून तक होगी परीक्षा
NET June Exam के लिए 04 फरवरी, 2019 को अधिसूचना जारी की गई थी।
जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च, 2019 से 30 मार्च, 2019 तक चलेगी।
परीक्षा 20 जून, 2019 से 28 जून, 2019 तक आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड 15 मई, 2019 को जारी कर दिए जाएंगे।
परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई, 2019 को जारी कर दिया जाएगा।
NET में दो पेपर होते हैं। पेपर 1 कुल 100 नंबर और पेपर 2 कुल 200 नंबर का होता है।