UGC NET 2019: परीक्षा तिथि हुई जारी, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून, 2019 में होने वाली UGC NET परीक्षा की तिथि जारी कर दी हैं। UGC NET 2019 की परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 जून, 2019 को आयोजित कराई जाएगी। UGC NET June 2019 का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में किया जाएगा। 04 फरवरी, 2019 को NTA ने अपनी वेबसाइट पर परीक्षा आयोजित करने के लिए सूचना जारी कर दी है। आइए जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया।
1 मार्च से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट पर जारी एक नोटिस के अनुसार UGC NET जून, 2019 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 मार्च, 2019 से शुरू हो जाएगी जो 30 मार्च, 2019 तक चलेगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 15 मई, 2019 को जारी कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही परीक्षा के बाद 15 जुलाई, 2019 तक रिजल्ट की भी घोषणा कर दी जाएगी। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपनी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
सिलेबस में हुआ बदलाव
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ बदलाव पेपर I (सामान्य जागरूकता) और पेपर II (वैकल्पिक पेपर) के सभी विषयों में किए गए हैं। अगर हम पिछली परीक्षा प्रक्रिया को देखें तो स्नातक और स्नातकोत्तर करने वाले उम्मीदवार भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। NTA ने उम्मीदवारों की ऊपरी आयु सीमा को सीमित नहीं किया है। हालांकि, उम्मीदवारों को JRF की आयु सीमा के बारे में ध्यान रखना होगा।
यहां से देखें आधिकारिक नोटिस
आप UGC NET June 2019 के लिए जारी नोटिस NTA NET की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं या आप हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के लिए यहां क्लिक करें।