कनिका कपूर ने बिजनेसमैन गौतम के साथ लिए सात फेरे, देखिए तस्वीरें
गायिका कनिका कपूर काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही थीं। आखिरकार उन्होंने 20 मई को अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी रचा ली है। इन दोनों ने लंदन के एक पांच सितारा होटल में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सात फेरे लिए। उनकी शादी एक प्राइवेट सेरेमनी थी, जिसमें काफी कम लोग शामिल हुए थे। दुल्हा-दुल्हन के रूप में कनिका और गौतम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।
शादी की तस्वीरों में छा गए कनिका और गौतम
कनिका के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। शादी के जोड़े में कनिका किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। वहीं, गौतम भी मुस्कुराते हुए नजर आए हैं। उन्होंने शादी में क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी। ब्राउन लेदर बूट्स और पगड़ी में गौतम का लुक एकदम शाही लग रहा है। एक तस्वीर में गौतम और कनिका एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए हैं।
वरमाला के दौरान का एक वीडियो आया सामने
कनिका की शादी से जुड़े वीडियो को फैंस जमकर शेयर कर रहे हैं। वरमाला के दौरान का उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसके बैकग्राउंड में मोहम्मद रफी का गाना 'तेरे मेरे सपने अब एक रंग हैं' बज रहा है। कनिका और गौतम की वरमाला सेरेमनी काफी खूबसूरत रही और इस दौरान कपल के साथ-साथ वहां मौजूद मेहमानों ने भी जमकर जश्न मनाया। दोनों को एक-दूसरे के प्यार में सराबोर देखा गया।
सिंगर मनमीत सिंह ने कपल को दी शुभकामनाएं
मीत ब्रोज की जोड़ी के सिंगर मनमीत सिंह ने भी कनिका की शादी की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने दुल्हा-दुल्हन के साथ पोज देते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'आप दोनों की जिंदगी का सफर उतना ही खूबसूरत रहे, जितना आप दोनों खूबसूरत हैं।' इसके अलावा कनिका के प्री-वेडिंग की तस्वीरें भी खूब धमाल मचा रही हैं। उन्होंने अपनी शादी से जुड़ी रस्मों की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
तीन बच्चों की सिंगल मदर हैं कनिका
बता दें कि कनिका तीन बच्चों की सिंगल मदर हैं। उनके बच्चों के नाम अनन्या, समारा और युवराज हैं। इससे पहले उन्होंने 18 की उम्र में NRI बिजनेसमैन राज चंदौक से शादी की थी। शादी के बाद कनिका पति संग लंदन शिफ्ट हो गई थीं। हालांकि, उनकी शादी लंबे समय तक नहीं चली। 2012 में उनका तलाक हो गया और कनिका अपने माता-पिता के पास लखनऊ लौट गई थीं।
कनिका ने संगीत की दुनिया में बनाई मजबूत पहचान
कनिका ने भारतीय शास्त्रीय संगीत में प्रशिक्षण लिया हुआ है। उन्होंने 2012 में 'जुगनी जी' गीत के साथ अपना गायन शुरू किया। यह गाना पाकिस्तानी सूफी गीत 'अलिफ अल्लाह' का रीमिक्स संस्करण था। सही मायने में 2014 में सनी लियोनी अभिनीत फिल्म 'रागिनी MMS 2' के गाने 'बेबी डॉल' से उन्हें प्रसिद्धि मिली। बाद में कनिका ने 'चिट्टियां कलाइयां' से लेकर 'लवली', 'देसी लुक' और 'गेंदा फूल' जैसे कई चार्टबस्टर गाने गाए और बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई।
न्यूजबाइट्स प्लस
कनिका ने बताया था कि वह एक समय खुदखुशी करना चाहती थीं। उन्होंने कहा था, "मैं बुरे तलाक से गुजर रही थी और वकील मुझे निचोड़ रहे थे। मेरे तीनों बच्चों को स्कूल से निकाल दिया गया था, क्योंकि मैंने उनकी फीस नहीं भरी थी।"