
मारुति सुजुकी E-विटारा की रेंज का खुलासा, चार्जिंग में लेगी कितना समय?
क्या है खबर?
मारुति सुजुकी ने भारत में लॉन्च से पहले अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार E-विटारा की रेंज और चार्जिंग समय का खुलासा किया है। यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर 426 किलोमीटर (WLTP) तक की रेंज देने में सक्षम होगी। साथ ही DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके बैटरी पैक को केवल 45 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज किया जा सकेगा। भारत में यह सितंबर में लॉन्च हाेगी और इससे पहले यूनाइटेड किंगडम (UK) में पेश हो चुकी है।
बैटरी विकल्प
ऐसे है गाड़ी के बैटरी विकल्प
सुजुकी E-विटारा का UK मॉडल 2 बैटरी पैक विकल्पों- 49kWh और 61kWh में उपलब्ध है। छोटा बैटरी पैक एक बार चार्ज करने पर 344 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। यह सिंगल फ्रंट-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ उपलब्ध है, जो 142bhp की पावर और 193Nm का टॉर्क पैदा करता है। बड़ा बैटरी पैक FWD और AWD दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है। FWD वेरिएंट सिंगल मोटर के साथ 426 और ड्यूल मोटर वर्जन 395 किलोमीटर की रेंज देता है।
चार्जिंग समय
फास्ट चार्जिंग को करेगी सपोर्ट
चार्जिंग समय की बात करें तो 49kWh बैटरी पैक 7kW AC चार्जर से 6.5 घंटे में 10-100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, जबकि 11kW AC चार्जर से 4.5 घंटे का समय लगेगा। दूसरी तरफ 61kWh बैटरी पैक क्रमशः 9 घंटे और 5.5 घंटे तक का समय लेगा। दोनों बैटरी पैक DC फास्ट चार्जर से केवल 45 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज होंगे। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होने की संभावना है।