CUET UG में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए मॉक टेस्ट जारी, उठाएं फायदा
क्या है खबर?
अगर आप ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) के लिए आवेदन कर चुके हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पहली बार आयोजित किए जा रहे CUET UG के लिए मॉक टेस्ट जारी कर दिए हैं।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपनी बेहतर तैयारी के लिए CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
फायदा
मॉक टेस्ट से परीक्षा की तैयारी को क्या फायदा होगा?
CUET UG में शामिल होने वाले उम्मीदवार मॉक टेस्ट के माध्यम से इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के प्रकार और पैटर्न का अंदाजा लगा सकते हैं।
ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने अब तक कंप्यूटर पर परीक्षा नहीं दी है, उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) देने का तुजुर्बा भी हो जाएगा।
इससे छात्रों को इस बात का भी पता चल सकेगा कि उनकी प्रश्नों को हल करने की गति कितनी है और फिर वे इसी अनुसार अपनी तैयार कर सकेंगे।
मॉक टेस्ट
मॉक टेस्ट देने की प्रक्रिया क्या है?
मॉक टेस्ट देने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर जाएं।
इसके बाद CUET UG मॉक टेस्ट नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
अब आपको स्क्रीन पर मॉक टेस्ट का एक्टिव लिंक दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहां आपको परीक्षा का नाम, विषय और अन्य जानकारियों के विवरण दर्ज करने होंगे।
इसके बाद आप अपना मॉक टेस्ट शुरू कर सकते हैं।
आवेदन
CUET UG के लिए 26 जून तक आवेदन कर सकते हैं छात्र
NTA ने छात्रों को CUET UG के लिए आवेदन का एक और मौका देते हुए कहा था कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने में होने वाली परेशानी के कारण आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है। छात्र 26 जून को रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, ऐसे छात्र जो इस परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं और उन्हें अपने आवेदन पत्र में सुधार करना है, वे भी वेबसाइट पर जाकर सुधार कर सकते हैं।
आवेदन
CUET UG के लिए आवेदन कैसे करें?
CUET UG के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
इसके बाद 'application process' संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब अपनी मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद शैक्षणिक योग्यता और इससे संबंधित अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
अब छात्र आवेदन शुल्क जमा करें।
इसके बाद छात्र 'Submit' बटन पर क्लिक करें और अपना CUET आवेदन पत्र डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।
कार्यक्रम
CUET UG का परीक्षा कार्यक्रम क्या है?
NTA की तरफ से जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, CUET UG का आयोजन 15, 16, 19, 20 जुलाई और 4, 5, 6, 7, 8, और 10 अगस्त को किया जाएगा।
अगर इस परीक्षा कार्यक्रम में भविष्य में कोई बदलाव होता है तो NTA इस संबंध में अपनी वेबसाइट पर सूचना जारी करेगा।
बता दें कि CUET UG का आयोजन भारत के 554 शहरों और विदेश के 13 शहरों में किया जाएगा।