Page Loader
लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड को झटका, धीमी ओवर गति पर मिली बड़ी सजा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ी सजा मिली है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद इंग्लैंड को झटका, धीमी ओवर गति पर मिली बड़ी सजा

Jul 16, 2025
12:55 pm

क्या है खबर?

लॉर्ड्स में जीत के बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में धीमी ओवर गति के चलते इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इंग्लैंड के 2 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंक काट लिए हैं। ये कार्रवाई ICC की नियमावली के अनुच्छेद 16.11.2 के तहत हुई है, जिसके तहत हर एक ओवर कम होने पर टीम से एक अंक काटा जाता है। यह फैसला समय छूटों को ध्यान में रखते हुए लिया जाता है।

तीसरे

तीसरे स्थान पर पहुंच गई इंग्लैंड 

ICC की सजा के बाद इंग्लैंड की WTC रैंकिंग में स्थिति और भी कमजोर हो गई है। 2 अंकों की कटौती के बाद इंग्लैंड के कुल अंक 24 से घटकर 22 रह गए हैं, जिससे उनका अंक प्रतिशत 66.67 से गिरकर 61.11 हो गया है। इस गिरावट का असर सीधे रैंकिंग पर पड़ा है। इंग्लैंड अब दूसरे से फिसलकर तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि श्रीलंका क्रिकेट टीम ने फायदा उठाते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

सजा

टीम पर आर्थिक जुर्माना भी लगा 

धीमी ओवर गति के चलते इंग्लैंड को ना सिर्फ WTC अंकों का नुकसान हुआ, बल्कि उन पर आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया। ICC के अनुच्छेद 2.22 के तहत इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। नियमों के अनुसार हर ओवर की कमी पर 5 प्रतिशत जुर्माना तय है। बेन स्टोक्स ने अपना दोष स्वीकार कर लिया और ICC मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा लगाई गई सजा को मान लिया, जिससे औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

जीत

इंग्लैंड को ऐसे मिली थी लॉर्ड्स टेस्ट में जीत 

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के शतक की मदद से पहली पारी में 387 रन बनाए। जवाब में केएल राहुल के शतक की बदौलत भारतीय पारी भी 387 रन पर समाप्त हुई। इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 192 रन बनाए। जीत के लिए मिले 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने निरंतर विकेट खोए। संकट की घड़ी में रविंद्र जडेजा ने संघर्ष किया, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

शीर्ष

अंक तालिका में ऐसी है शीर्ष टीमों की स्थिति 

ऑस्ट्रेलिया ने इस चक्र में अब तक 3 टेस्ट खेले हैं और इसमें जीत दर्ज की हैं। अंक तालिका में इस समय ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है। श्रीलंका ने 2 में से 1 मैच जीता है और 1 ड्रॉ खेला है। 66.67 प्रतिशत अंकों के साथ श्रीलंकाई टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड की टीम 61.11 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे और भारतीय टीम 33.33 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई है।