NEET की महिला उम्मीदवारों को OYO दे रहा डिस्काउंट, ऐसे उठाएं लाभ
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल के ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर ग्रेजुएशन (NEET UG) 2022 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। NEET UG का आयोजन देश-विदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 17 जुलाई को किया जाएगा। इस बीच हॉस्पिटैलिटी टेक्नॉलॉजी कंपनी ओयो (OYO) ने NEET देने वाली महिला उम्मीदवारों को होटल में ठहरने के लिए विशेष छूट की घोषणा की है।
महिला उम्मीदवारों को ओयो के होटलों में मिलेगी 60 प्रतिशत छूट
ओयो ने एक बयान में कहा कि NEET के परीक्षा केंद्रों पर अलग-अलग जगहों से यात्रा करके पहुंचने वाली महिलाओं को होटल के कमरों के किराए में 60 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। यह छूट 16 और 17 जुलाई को लागू होगी। कंपनी ने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि ओयो ने महत्वपूर्ण परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हो रही महिला उम्मीदवारों का सहयोग करने का वादा किया है।
अच्छा स्टे प्रदान करके छात्राओं के तनाव को कम करने की कोशिश
कंपनी के प्रोडक्ट और चीफ सर्विस अधिकारी श्रीरंग गोडबोले ने कहा कि हर साल बड़ी संख्या में छात्राओं को NEET में शामिल होने के लिए अपने गांवों और कस्बों से दूसरे बड़े शहरों में जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के साथ कंपनी किफायती मूल्यों में परीक्षा केंद्रों के पास गुणवत्तापूर्वक स्टे प्रदान करके छात्राओं के तनाव को कम करना चाहती है।
ऐसे उठाएं ओयो की छूट का लाभ
यह छूट पाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर ओयो ऐप डाउनलोड करें। साइन-अप करने के बाद लाल रंग के 'Nearby' आईकन पर क्लिक करके अपने परीक्षा केंद्र के पास स्थित इस योजना में शामिल होटल को तलाशें। इसके बाद कूपन कोड 'NEETJF' चुनकर बुक नाउ और पे ऐट होटल बटन दबा दें। आपकी होटल बुकिंग हो जाएगी। इस योजना में भाग लेने वाले सभी छात्राओं को वाई-फाई और एयर कंडीशनिंग की सुविधा मिलेगी।
NEET UG के लिए पुरूष से ज्यादा महिला आवेदक
आंकड़ों पर गौर करें तो पता चलता है कि 2022 शैक्षणिक सत्र में एडमिशन के लिए कुल 18.72 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें महिला आवेदकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस बार 10.64 लाख आवेदक महिला हैं, वहीं 8.07 लाख आवेदक पुरूष हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, NEET UG की आवेदन प्रक्रिया में पिछले पांच वर्षों में महिला आवेदकों की संख्या में लगभग 41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
NEET UG की परीक्षा प्रणाली कैसी होगी?
NEET UG में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके लिए छात्रों को 3 घंटे और 20 मिनट का समय मिलेगा। परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और बॉटनी और जूलॉजी से 50-50 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी विषयों में दो खंड होंगे, A और B। इसमें खंड A अनिवार्य होगा और इसमें 35 प्रश्न होंगे। खंड B में 15 प्रश्न होंगे, जिनमें से उम्मीदवारों को 10 का उत्तर देना होगा।