LOADING...
NEET UG के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रकिया, जानिए परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें 
NEET UG की आवेदन प्रकिया जल्द शुरू होगी (तस्वीरः अनस्प्लैश)

NEET UG के लिए जल्द शुरू होगी आवेदन प्रकिया, जानिए परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें 

लेखन राशि
Feb 13, 2023
01:20 pm

क्या है खबर?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) UG 2023 के लिए आवेदन प्रकिया शुरु कर सकती है। NEET UG परीक्षा 7 मई को होनी है। इस परीक्षा को लाखों छात्र देते हैं। ऐसे में छात्रों को परीक्षा की आवेदन प्रकिया शुरु होने का इंतजार है। परीक्षा देने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन जमा कर सकेंगे। हालांकि, अभी पंजीकरण प्रकिया शुरु होने की तारीख के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

परीक्षा

क्या है NEET UG?

NEET उच्च शिक्षा संस्थानों के चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा है। NEET UG स्नातक स्तरीय परीक्षा है, जिसे NTA साल में एक बार आयोजित करती है। परीक्षा अंग्रेजी, उर्दू, हिंदी, मलयालम, मराठी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाती है। विद्यार्थी अपनी सुविधा के अनुसार भाषा का चुनाव कर सकते हैं। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होती है।

परीक्षा योग्यता

कौन दे सकता है NEET UG परीक्षा?

NEET UG परीक्षा में वे छात्र सम्मिलित हो सकते हैं, जो किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास कर चुके हैं या वर्तमान में 12वीं कक्षा में हैं। आवेदन करने के लिए 12वीं में मुख्य विषय के रुप में जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान और भौतिकी होना अनिवार्य है। परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की आयु 17 साल से अधिक होनी चाहिए। परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा निर्धारित नहीं है।

Advertisement

परीक्षा पैटर्न

क्या है परीक्षा पैटर्न

NEET UG की परीक्षा का सिलेबस 12वीं की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस से मिलता-जुलता है। परीक्षा को तीन हिस्सों में बांटा गया है, भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान। हर विषय में 50 सवाल होते हैं, जिनमें से नियमानुसार प्रश्न हल करने होते हैं। परीक्षा कुल 720 अंक की होती है। प्रत्येक विषय के लिए 180 अंक होते हैं। प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक मिलते हैं और गलत उत्तर के लिए एक अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है।

Advertisement

परीक्षा अधिसूचना

परीक्षा 7 मई को, जल्द जारी होगी अधिसूचना

NEET UG की परीक्षा 7 मई, 2023 को आयोजित की जाएगी। इसकी पंजीकरण प्रकिया शुरु होने से पहले संबंधित अधिकारी परीक्षा की आधिकारिक अधिसूचना और परीक्षा शेड्यूल जारी करेंगे। इसमें परीक्षा से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होंगी। अधिसूचना में आवेदन शुल्क और आवेदन करने की अंतिम तारीख आदि महत्वपूर्ण विवरण भी होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आवेदन प्रकिया से संबंधित जानकारी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होगी। ऐसे में उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट को चेक करते रहें।

Advertisement