Page Loader
NEET: केरल में चेकिंग के नाम पर उतरवाए गए छात्राओं के इनरवियर, पुलिस में केस दर्ज
केरल में छात्राओं के इनरवियर उतरवाए गए (तस्वीर- आजतक)

NEET: केरल में चेकिंग के नाम पर उतरवाए गए छात्राओं के इनरवियर, पुलिस में केस दर्ज

Jul 18, 2022
08:04 pm

क्या है खबर?

रविवार को हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) के दौरान केरल के कोल्लम में चेकिंग के नाम पर सारी सीमाएं पार कर दी गईं। यहां के एक संस्थान में सुरक्षाकर्मियों ने छात्राओं के इनरवियर (ब्रा) सिर्फ इसलिए उतरवा दिए क्योंकि उनके हुक मेटल डिटेक्टर में पकड़ में आ रहे थे। एक छात्रा के पिता के पुलिस में शिकायत कराने के बाद ये मामला प्रकाश में आया है। लगभग 90 प्रतिशत छात्राओं के इस समस्या से गुजरने का आरोप है।

घटना

क्या है पूरा मामला?

घटना कोल्लम स्थित मारथोमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की है। एक छात्रा के पिता की शिकायत के अनुसार, "मेरी बेटी को कहा गया कि इनरवियर का हुक मेटल डिटेक्टर में डिटेक्ट हुआ है, इसलिए उसे उतारना होगा।" हैरान छात्रा ने अपना इनरवियर अपनी मां को दे दिया और उनसे शॉल लेकर खुद को ढक लिया। पिता ने दावा किया कि 90 प्रतिशत छात्राओं के इनरवियर उतरवाए गए और इसके कारण परीक्षा के दौरान छात्राएं मानसिक रूप से बेहद परेशान रहीं।

अन्य मामले

छात्राओं को दी गई इनरवियर न उतारने पर परीक्षा में न बैठने देने की अनुमति

एक अन्य छात्रा के पिता ने बताया, "मेरी बेटी से कहा गया कि उसने परीक्षा में ड्रेस कोड का पालन नहीं किया है और उसे इनरवियर उतारने होंगे। यदि वह ऐसा नहीं करेंगी तो परीक्षा में शामिल नहीं हो सकती हैं। कई और छात्राओं से ऐसा करने को कहा गया। इनमें से कुछ तो रोने लगीं।' बटन के मेटल डिटेक्टर में पकड़ में आने के बाद एक छात्रा से जींस उतारने की कहने की अपुष्ट खबरें भी हैं।

जानकारी

इंस्टीट्यूट ने आरोपों को किया खारिज, जांच में जुटी पुलिस

मारथोमा इंस्टीट्यूट ने आरोपों से इनकार करते हुए किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से इनकार किया है। दूसरी तरफ कोल्लम पुलिस प्रमुख ने एक छात्रा के पिता से शिकायत मिलने की पुष्टि की है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

राजस्थान

कोटा में हिजाब पहनकर पहुंची छात्राओं को रोका गया

राजस्थान के कोटा में भी सख्त चेकिंग का एक मामला सामने आया। यहां के मोदी कॉलेज में चार मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर NEET की परीक्षा देने पहुंची थीं। हालांकि पुलिसकर्मियों ने गेट पर ही उन्हें रोक लिया और अंदर जाने के लिए हिजाब उतारने को कहा। पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं मानीं तो उनसे लिखित में लिया गया कि उन्हें लेकर जो भी निर्णय होगा, उसकी वो खुद जिम्मेदार होंगी।

NEET

रविवार को लगभग 500 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था NEET का आयोजन

बता दें कि रविवार को देशभर के लगभग 500 परीक्षा केंद्रों पर NEET का आयोजन किया गया था जिसमें 18 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए। पिछले बार के मुकाबले इस बार 2.5 लाख ज्यादा छात्रों ने NEET के लिए आवेदन किया है। देशभर के कॉलेजों में मेडिकल से संबंधित सीटों को भरने के लिए NEET का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत आने वाले कोर्सेज में MBBS, BDS और पशु चिकित्सा विज्ञान आदि शामिल हैं।