CUET PG: पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ी, ऐसे करें आवेदन
पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन के कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है। CUET PG के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 18 जून थी, जिसे बढ़ाकर अब 4 जुलाई तक कर दिया गया है। उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
5 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन शुल्क का भुगतान
NTA ने बयान में कहा, "कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (PG)- 2022 के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के संबंध में सार्वजनिक सूचना दिनांक 19.05.2022 के क्रम में यह सूचित किया जाता है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 18 जून, 2022 से 4 जुलाई, 2022 कर दी गई है।" इसके अलावा आवेदन शुल्क का भुगतान करने की आखिरी तारीख 5 जुलाई है और इसके विवरण में 6 से 8 जुलाई तक सुधार किया जा सकता है।
CUET PG का आयोजन कब होगा?
NTA 50 विश्वविद्यालयों और संस्थानों में एडमिशन के लिए CUET PG का आयोजन करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CUET PG जुलाई के अंतिम सप्ताह में दो पालियों, सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे और शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे, में आयोजित किया जाएगा। ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन के लिए CUET UG का आयोजन भी जुलाई में किया जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोनों परीक्षाओं का आयोजन एक साथ ही होगा।
आवेदन शुल्क कितना जमा करना होगा?
आवेदन शुल्क की बात की जाए तो सामान्य वर्ग के छात्रों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 800 रूपये देने होंगे, वहीं EWS, OBC, SC और ST वर्ग के उम्मीदवारों को इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए 550 रूपये देने होंगे। इस शुल्क से आवेदक कुल तीन पेपर दे सकता है और इससे अधिक पेपर देने के लिए उसे 200 रूपये प्रति पेपर देने होंगे।
CUET PG के लिए आवेदन कैसे करें?
जिन छात्रों को केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेना है, वह आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट www.cuet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद 'Registration for CUET PG' के लिंक पर क्लिक करें और फिर 'New Registration' पर क्लिक करें। अब लॉगिन करें और आवेदन पत्र में मांगी गई जानकारी दर्ज करके 'Submit' पर क्लिक करें। इसके बाद अपना CUET आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और प्रिंटआउट निकाल लें।
CUET PG से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
CUET PG से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA के हेल्पलाइन नंबर 011 4075 9000 पर संपर्क कर सकते हैं या फिर NTA की ईमेल आईडी cuet-pg@nta.ac.in पर भी जानकारी पा सकते हैं।