NEET PG: ऑल इंडिया कोटा के लिए मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें डाउनलोड
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG) के नतीजे जारी करने के बाद अब ऑल इंडिया कोटा की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार ऑल इंडिया कोटा के तहत NEET PG के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। नतीजों के बाद NBEMS जल्द ही काउंसलिंग प्रक्रिया के बारे में सूचना जारी करेगा।
20 जुलाई तक जारी होंगे स्कोरकार्ड
बता दें कि NEET PG के नतीजे 1 जून को जारी हुए थे। अब NBEMS ने ऑल इंडिया कोटा की 50 प्रतिशत सीटों के लिए यह मेरिट लिस्ट जारी की है। मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ ही NBEMS ने नोटिस में बताया कि उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 20 जुलाई तक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इसके साथ ही नोटिस में प्रत्येक वर्ग के लिए कटऑफ स्कोर भी दिया गया है जिसकी जानकारी आपको नीचे मिल जाएगी।
किस वर्ग का कितना कट ऑफ रहा?
NBEMS ने NEET PG की कट ऑफ भी जारी कर दी है। सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए NEET PG का कट ऑफ स्कोर 800 में से 275 अंक रहा। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए लिए कट ऑफ 245 अंक पर रही। इसके अलावा अनारक्षित और सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कट ऑफ 260 रही।
NEET PG 2021 में कितनी कट ऑफ थी?
गौरतलब है कि पिछले साल NEET PG की कट ऑफ सामान्य और EWS वर्ग के लिए 302 अंक पर थी। वहीं SC, ST, OBC और दिव्यांग वर्ग के लिए 265 और अनारक्षित और सामान्य वर्ग के दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 283 कट ऑफ थी।
ऐसे चेक करें मेरिट लिस्ट
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट www.natboard.edu.in पर जाएं। इसके बाद परीक्षा सेक्शन पर जाएं और NEET PG पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा की मेरिट लिस्ट का लिंक स्क्रीन पर आ जाएगा। अब इस लिंक पर क्लिक करें और मेरिट लिस्ट डाउनलोड कर लें।
काउंसलिंग के दौरान इन दस्तावेज की पड़ेगी जरूरत
जो उम्मीदवार इस परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं, उन्हें काउंसलिंग के दौरान MCC अलॉटमेंट लेटर, NBEMS की तरफ से जारी किया गया एडमिट कार्ड, रिजल्ट, MBBS या BDS की मार्कशीट और डिग्री, इंटर्नशिप सर्टिफिकेट, पर्मानेंट या प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, आयु प्रमाण पत्र और पहचान पत्र जमा करना होगा। बता दें कि NEET PG का आयोजन 21 मई को देशभर के 849 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस परीक्षा में इस बार कुल 1,82,318 उम्मीदवार शामिल हुए थे।