RBSE 12th Result 2019: साइंस स्ट्रीम में पुनीत माहेश्वरी ने 99% नंबर से किया टॉप
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान ने आज यानी 15 मई, 2019 को 12वीं साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आप आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी कई अन्य वेबसाइट जैसे www.examresults.net पर रिजल्ट देख सकते हैं। आइए जानें किन बच्चों ने किया टॉप और कितने प्रतिशत छात्र हुए पास।
इतने छात्रों ने पास की परीक्षा
आपको बता दें कि इस साल यानी साल 2019 में राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में कुल 92.88% छात्र और कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 91.46% छात्र पास हुए हैं। 12वीं के रिजल्ट की घोषणा करते हुए राजस्थान बोर्ड की सचिव मेघना चौथरी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड के साइंस स्ट्रीम परीक्षा में कुल 2 लाख 57 हज़ार 719 छात्रों ने भाग लिया था। वहीं कॉमर्स स्ट्रीम में 42,140 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, जिसमें 41,651 छात्रों ने परीक्षा दी।
इतने लड़कों और लड़कियों ने पास की परीक्षा
बता दें साइंस में लड़कों का पास प्रतिशत 91.59% है और लड़कियों का पास प्रतिशत 95.86% है। कोर्मस में हिंदी में सबसे अधिक प्रतिशत 98.85%, अंग्रेजी में 98.46%, इनफोर टेक (Infor Tech) में 91.92%, इको में 96.65% और गणित में 96.66% है।
साइंस में पुनीत माहेश्वरी ने किया टॉप
छात्रों ने दोनों स्ट्रीम में पिछले साल की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है। पुनीत माहेश्वरी 500 में से 495 नंबर (99%) के साथ साइंस स्ट्रीम के टॉपर हैं। RBSE 12th Result 2019 का इंतजार लगभग 10 लाख से भी ज्यादा छात्रों को था। इस साल राजस्थान बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लगभग 11 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। पिछले साल राजस्थान बोर्ड ने 12वीं के आर्ट्स और साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 23 मई, 2018 को निकाला था।
कैसे देखें अपना रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं। होम पेज पर रिजल्ट 2019 के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। अब Senior Secondary (Science) - 2019 Result या Senior Secondary (Commerce) - 2019 Result पर क्लिक करें। अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा। अब मांगी गई जानकारियां दर्ज करके सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट आपके सामने होगा। उसे दखें और भविष्य के लिए डाउनलोड करके रख लें।