NEET PG के नतीजे घोषित, ऐसे देखें अपना परिणाम
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए नतीजे घोषित होने की जानकारी दी। उन्होंने परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को बधाई दी है। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। अभी वेबसाइट पर स्कोर कार्ड उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।
रिकार्ड 9 दिन के अंदर घोषित हुए नतीजे
2023-24 के लिए MD/MS/DNB/डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए NEET PG की परीक्षा 5 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए लगभग 2.9 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था। परीक्षा आयोजित होने के बाद केवल 9 दिन के अंदर ही नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बीते साल परीक्षा के नतीजे 10 दिन में घोषित हुए थे। इस साल NBEMS ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने भी NBEMS को बधाई दी है।
देखें कट ऑफ नंबर
NEET PG 2023 के नतीजों की आधिकारिक अधिसूचना में विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक बताए गए हैं। इसमें सामान्य और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए कट-ऑफ अंक 800 में से 291 हैं। सामान्य दिव्यांग वर्ग के लिए कट ऑफ अंक 274 हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग वर्ग के कट-ऑफ अंक 257 हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 25 मार्च से डाउनलोड किए जा सकेंगे।
ऐसे चेक करें नतीजे
परीक्षा में जिन उम्मीदवारों में भाग लिया था, वे अपने नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर दिख रहे लिंक 'NEET PG 2023 रिजल्ट डिक्लैयर्ड' पर क्लिक करें। लिंक पर क्लिक करते ही आपसे लॉगइन डिटेल्स मांगी जाएंगी। इनमें रोल नंबर और आईडी समेत अन्य जानकारियां भरनी होंगी। जानकारी सबमिट करने के बाद नतीजे स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। आप इन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों के विरोध के बाद आयोजित हुई थी परीक्षा
NEET PG के आयोजन से पहले जमकर बवाल हुआ था। कई परीक्षार्थी परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहे थे। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, लेकिन कोर्ट ने परीक्षा टालने से इनकार कर दिया था। इसके बाद निर्धारित समय पर परीक्षा आयोजित हुई। अब नतीजे घोषित होने के बाद उत्तीर्ण उम्मीदवारों को उच्च शिक्षा संस्थानों में स्नात्कोत्तर कोर्स के लिए प्रवेश मिल सकेगा। उम्मीदवारों के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की समय सीमा को बढ़ाकर 11 अगस्त कर दिया गया है।