Page Loader
AIIMS MBBS Result 2019: कल जारी होंगे नतीजें, जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट

AIIMS MBBS Result 2019: कल जारी होंगे नतीजें, जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट

Jun 11, 2019
06:56 pm

क्या है खबर?

कल यानी 12 जून, 2019 को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) रिजल्ट 2019 जारी होने वाला है। लोखों उम्मीदवार इसके लिए के लिए आवेदन करते हैं और प्रवेश परीक्षा में शामिल होते हैं। कल इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस लेख से जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट।

सीटों की संख्या

इतनी सीटों पर प्रवेश के लिए आयोजित हुई परीक्षा

साइंस (बायोलॉजी) से 12वीं करने के बाद छात्रों के बीच MBBS पाठ्यक्रम काफी लोकप्रिय हैं और इसके लिए लोगों की पहली पंसद ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) होती है। इस साल AIIMS प्रवेश परीक्षा 25 और 26 मई, 2019 को आयोजित की थी। देश के विभिन्न AIIMS संस्थानों और JIPMER में MBBS कोर्स में प्रवेश के लिए ये प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इस प्रवेश परीक्षा के आधार पर कुल 1,207 सीटें पर प्रवेश दिया जाएगा।

जानकारी

इन नौ AIIMS में मिलेगा प्रवेश

बता दें कि परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को नई दिल्ली, पटना, भोपाल, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश, रायपुर, गुंटूर और नागपुर स्थित नौ AIIMS संस्थानों में संचालित MBBS पाठ्यक्रिम में प्रवेश दिया जाएगा। AIIMS से MBBS करके आप एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं।

प्रक्रिया

कैसे देखें रिजल्ट

उम्मीदवारों को AIIMS Result 2019 देखन के लिए सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट PDF फाइल में उपलब्ध होगा। रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने PDF फाइल खुल जाएगी। उसमें अपने रोल नंबर को देखें। हम उम्मीद करते हैं कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।