AIIMS MBBS Result 2019: दिल्ली के भाविक ने किया टॉप, यहां से देखें अपना रिजल्ट
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) नई दिल्ली ने कल AIIMS MBBS 2019 प्रवेश परीक्षा रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनकी लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी। चार छात्रों ने इस परीक्षा में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है। हालांकि, विषय आधारित परसेंटाइल में अंतर होने के कारण चारों को ओवरऑल एक से चार तक की रैंक मिली है। दिल्ली के भाविक बंसल ने परीक्षा में पहली रैंक हासिल की है। आइए जानें।
भाविक ने हासिल की प्रथम रैंक
जहां एक तरफ भाविक ने AIIMS MBBS 2019 में पहली रैंक हासिल की है, वहीं उन्होंने NEET 2019 परीक्षा में भी दूसरी रैंक प्राप्त की थी। NEET में भाविक ने 720 में से 700 नंबर हासिल किए थे। AIIMS MBBS परीक्षा के लिए भाविक ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में 100 परसेंटाइल हासिल किए हैं। GK में उनका परसेंटाइल 99.9728473 है। रैंक 5वीं से लेकर 36वीं रैक पाने वाले 32 स्टूडेंट्स की पर्सेंटाइल 99.99 के करीब आई है।
सोशल मीडिया से दूर रहते है भाविक
पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में रहने वाले भाविक के पिता आरके बंसल ने कहा कि भाविक सुबह 6 से रात 1 बजे तक पढ़ाई करते थे। भाविक सोशल मीडिया से दूर रहते हैं और इंटरनेट का प्रयोग केवल पढ़ाई के लिए ही करते हैं।
इस साल लड़कों ने मारी बाजी
AIIMS ने 25 मई और 26 मई, 2019 को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस वर्ष लगभग 2 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। इस मेडिकल प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संस्थान देश भर में 1,207 सीटें भरेगा। AIIMS ने एक बयान अनसार, 1,57,488 पुरुषों, 1,80,934 महिलाओं और 35 ट्रांसजेंडर यानी कुल 3,38,457 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। उनमें से 11,380 ने परीक्षा पास की है, जिसमें 7,352 पुरुष, 4,027 महिलाएं और एक तीसरा लिंग उम्मीदवार है।
ये रही कटऑफ
21 राज्यों के 39 शहरों के छात्र टॉप 100 की लिस्ट में हैं। इस बार अनारक्षित श्रेणी के लिए कटऑफ 99.31 परसेंटाइल, OBC के लिए 98.74, SC के लिए 92.16 और ST के लिए 90.35 परसेंटाइल तक पहुंची है।
कैसे देखें रिजल्ट
उम्मीदवारों को AIIMS Result 2019 देखन के लिए सबसे पहले AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर जाएं। उसके बाद होमपेज पर रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट PDF फाइल में उपलब्ध होगा। रिजल्ट के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने PDF फाइल खुल जाएगी। उसमें अपने रोल नंबर को देखें। हम उम्मीद करते हैं कि आपका रिजल्ट आपके अनुसार होगा।
यहां से देखें रिजल्ट
आप अपना AIIMS MBBS रिजल्ट 2019 देखने के लिए के लिए AIIMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।